ब्यूरो चीफ विपिन सिंह चौहान फर्रूखाबाद
अज्ञात वाहन की टक्कर से मजदूर की मौत हो गयी। उसका शव सुबह सड़क किनारे पड़ा मिला। पुलिस नें शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।थाना क्षेत्र के ग्राम ईसापुर निवासी 32 वर्षीय मनोज पुत्र मनसुख सक्सेना रिश्तेदारी की कहकर बीते दिन घर से निकला था।उसका शव सोमवार सुबह बुलबुल कोल्ड के समे पड़ा मिला।सूचना पर पंहुची पुलिस नें शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पत्नी मोनिका का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। मृतक के एक पुत्र व एक पुत्री है।