ब्यूरो चीफ विपिन सिंह चौहान फर्रूखाबाद
कायमगंज किसानों और आमजन की विद्युत समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन (स्वराज) ने शनिवार को उपजिलाधिकारी कायमगंज को ज्ञापन सौंपा। संगठन ने साफ कहा कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो किसान तहसील पर अनिश्चितकालीन धरने को मजबूर होंगे।ज्ञापन में प्रमुख रूप से बिजली आपूर्ति में भारी अनियमितता की शिकायतें की गईं। संगठन ने आरोप लगाया कि—1. गांव गिलोंदा कुरार, गनेशपुर पिपराभोज, मगार नगला व महमूदपुर सहित कई गांवों में बिजली आपूर्ति का कोई तय समय नहीं है, जिससे किसानों की फसलें सूख रही हैं।
संगठन ने बताया कि इन गांवों की सप्लाई साहबगंज फीडर से होती है, जहां फीडर संचालक को शराब देने पर लाइन चालू कर दी जाती है। उन्होंने लाइन जोड़ने वाले कर्मचारी को शराबी बताया और कहा कि एसडीओ नवाबगंज धर्मेंद्र सिंह को बार-बार सूचना देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई।2. कस्बा कायमगंज में जेई जावेद व लाइनमैन नावेद पर मनमानी बिजली व्यवस्था चलाने का आरोप लगाया गया। संगठन ने कहा कि हर 10 मिनट पर बिजली गुल होती है, जिससे व्यापारी, छात्र और आमजन परेशान हैं। ज्ञापन में दोनों अधिकारियों को हटाने की मांग करते हुए चेतावनी दी गई कि यदि कार्रवाई नहीं हुई तो तहसील पर धरना दिया जाएगा।इस दौरान भाकियू (स्वराज) के प्रदेश सचिव मुन्नालाल सक्सेना, जिला महामंत्री मंजेश यादव, जिला मीडिया प्रभारी विनीत कुमार सक्सेना, ब्लॉक अध्यक्ष अजीत सिंह, ब्लॉक महामंत्री संजू, मीडिया प्रभारी अनुज सक्सेना, विकास, अरिजीत सिंह, रामप्रकाश, विमल, संजीव, रामनरेश आदि कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे।भाकियू (स्वराज) ने चेताया कि अगर समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो आंदोलन को तेज किया जाएगा।