
ब्यूरो चीफ विपिन सिंह चौहान फर्रूखाबाद राजेपुर लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) की लापरवाही राजेपुर कस्बे के लोगों पर भारी पड़ रही है। कस्बे की मुख्य सड़क पर जगह-जगह गहरे गड्ढे बन गए हैं, जो बरसात के पानी में भरकर और भी खतरनाक हो जाते हैं। इन गड्ढों की वजह से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं और राहगीर घायल हो रहे हैं। विभाग की निष्क्रियता को लेकर आम जनमानस में भारी आक्रोश है, जो किसी भी दिन फूट सकता है।बाजार की सड़कें इन दिनों इस कदर जर्जर हो चुकी हैं कि बाइक और चारपहिया वाहन चालकों को चलना मुश्किल हो गया है। बारिश के कारण गड्ढों में पानी भर जाता है, जिससे उनकी गहराई का अंदाजा लगाना असंभव हो जाता है। इसका नतीजा यह है कि सड़क से गुजरने वाले लोग रोजाना किसी न किसी हादसे का शिकार हो रहे हैं।
स्थानीय निवासियों ने बताया कि करीब 15 दिन पहले पीडब्ल्यूडी द्वारा सड़क मरम्मत का कार्य कराया गया था, लेकिन पहली ही बारिश में सड़क दोबारा टूट गई और गड्ढे उभर आए। इससे यह साफ जाहिर होता है कि कार्य में भारी अनियमितता बरती गई है।ग्रामीण इलाकों से बाजार की ओर आने वाले लोगों को भी खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। गड्ढों से बचते-बचते वे गिरकर चोटिल हो रहे हैं, वहीं प्रशासन व विभागीय अधिकारियों की आंखें अभी भी बंद हैं।स्थानीय लोगों ने मांग की है कि पीडब्ल्यूडी विभाग तत्काल संज्ञान लेकर सड़क को गड्ढा मुक्त बनाए, अन्यथा जनता को आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा।