अमेठी में नकली जेवर दिखाकर ठगी करने वाले गिरोह का परदाफाँस - संक्रामक रोगों से बचाने के लिए सचिव व प्रधान ने गांवों में चलाया अभियान - सुबह उठते ही लगाते हैं सिगरेट का कश, ले सकती है आपकी जान - छात्रा की जान बचाने वाले युवक को पुलिस ने किया सम्मानित - अनुराग कश्यप, ऐश्वर्य ठाकरे और वेदिका पिंटो पहुँचे लखनऊ के प्रतिभा थिएटर, निशानची का किया प्रमोशनअमेठी में नकली जेवर दिखाकर ठगी करने वाले गिरोह का परदाफाँस - संक्रामक रोगों से बचाने के लिए सचिव व प्रधान ने गांवों में चलाया अभियान - सुबह उठते ही लगाते हैं सिगरेट का कश, ले सकती है आपकी जान - छात्रा की जान बचाने वाले युवक को पुलिस ने किया सम्मानित - अनुराग कश्यप, ऐश्वर्य ठाकरे और वेदिका पिंटो पहुँचे लखनऊ के प्रतिभा थिएटर, निशानची का किया प्रमोशन

संचारी निवारण माह में बीमारियों ने पसारे पैर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमृतपुर में सुबह से ही लग जाता है मरीजों का तांता

ब्यूरो चीफ विपिन सिंह चौहान फर्रूखाबाद बारिश शुरू होते ही बीमारियों ने भी पांव पसारना शुरू कर दिए हैं जिससे गरीब मजलूमों का एक मात्र सरकारी अस्पतालों में मरीजों का सुबह से ही जमावड़ा लगना शुरू हो जाता है। बताते चलें अकेले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमृतपुर में

EDITED BY: DAT BUREAU

UPDATED: Wednesday, July 16, 2025

ब्यूरो चीफ विपिन सिंह चौहान फर्रूखाबाद बारिश शुरू होते ही बीमारियों ने भी पांव पसारना शुरू कर दिए हैं जिससे गरीब मजलूमों का एक मात्र सरकारी अस्पतालों में मरीजों का सुबह से ही जमावड़ा लगना शुरू हो जाता है। बताते चलें अकेले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमृतपुर में ही लगभग दो सैकड़ा मरीजों ने पंजीयन कराकर दवाई ली। जहां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमृतपुर में एक ही डॉक्टर गौरव वर्मा की ही तैनाती है उसके बावजूद स्वास्थ्य केंद्र पर आने वाला कोई मरीज बिना इलाज मिले वापस नहीं जाता है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमृतपुर में इलाज के लिए काफी दूर दूर गांवों के मरीज अपना इलाज कराने आते हैं, बनारसीपुर की राजेश्वरी देवी बताती हैं कि हमारे लिए तो सरकारी अस्पताल न होता तो इलाज करना भी संभव नहीं हो पाता क्योंकि घर में कोई खास कमाई का जरिया है नहीं पति बटाई पर थोड़ी जमीन कर लेते हैं जिससे परिवार का गुजारा किसी तरह से चल पाता है हमारे लीवर में सूजन थी काफी परेशान रहती थीं प्राइवेट डॉक्टर से से इलाज कराने को पैसे नहीं थे सरकारी अस्पताल ही एक मात्र सहारा था यहां के डॉक्टर गौरव वर्मा हमारे लिए भगवान से कम नहीं जिन्होंने हमारी बीमारी को लगभग ठीक कर दिया एक दो बार और दवाई लेने को कहा डॉक्टर ने उसके बाद डॉक्टर के अनुसार बिल्कुल ठीक हो जायेगे। वहीं रामप्यारी परतापुर को कई दिनों से बुखार था वो भी बतातीं है कि सरकारी अस्पताल में आए तो डॉक्टर गौरव वर्मा ने अस्पताल में ही टेस्ट करवाया तो टाइफायड पॉजिटिव निकला डॉक्टर गौरव वर्मा ने इलाज शुरू किया है जल्द ठीक होने का भरोसा दिलाया है। वहीं श्रीनिवास साहू अमृतपुर के उन्हें भी बुखार ने जकड़ लिया काफी परेशान थे प्राइवेट डॉक्टर से इलाल कराना संभव नहीं था सरकारी अस्पताल में आया हूं टेस्ट करवाया है डॉक्टर ने वायरल बुखार बताया है दवाई ली है। वहीं रमहौआ के रहने वाले सुरेश अपनी पत्नी और बच्चों को लेकर आए बच्चों को खुजली और पत्नी सुनीता को बुखार था दवाई ली। इसी तरह कुडरी सारंगपुर, करनपुर घाट,विचपुरिया,जटपुरा, करनपुर दत्त, मोकुलपुर,महोलिया, मंझा की मड़ैया,तौफीक,आसामपुर, नगला खुशहाली,किराचन,दौलतियापुर, के लगभग दो सैकड़ा मरीजों ने अपनी जांचें कराई और दवाइयां लीं। प्रभारी चिकित्सक डॉक्टर गौरव वर्मा से बातचीत की बीमारियों और स्वास्थ्य केंद्र पर उपलब्ध दवाईयों की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि इस समय सबसे ज्यादा मरीज वायरल बुखार से पीड़ित आते हैं कुछ एक मलेरिया,टाइफाइड, के भी मरीज आते हैं जिनकी जांचें करा कर उन्हें समुचित इलाज मुहैया कराया जा रहा है, वहीं बच्चों में ज्यादातर खुजली से पीड़ित मरीज आते हैं कुछ बच्चे खांसी जुकाम से भी पीड़ित होते हैं उनके लिए अस्पताल में दवाइयां उपलब्ध हैं। वहीं दवाइयों के स्टॉक के बारे में जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि स्टॉक में दवाइयों की कोई कमी नहीं है डिमांड भेजते ही दवाइयां उपलब्ध कराई जा रही हैं।

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले