अमेठी में नकली जेवर दिखाकर ठगी करने वाले गिरोह का परदाफाँस - संक्रामक रोगों से बचाने के लिए सचिव व प्रधान ने गांवों में चलाया अभियान - सुबह उठते ही लगाते हैं सिगरेट का कश, ले सकती है आपकी जान - छात्रा की जान बचाने वाले युवक को पुलिस ने किया सम्मानित - अनुराग कश्यप, ऐश्वर्य ठाकरे और वेदिका पिंटो पहुँचे लखनऊ के प्रतिभा थिएटर, निशानची का किया प्रमोशनअमेठी में नकली जेवर दिखाकर ठगी करने वाले गिरोह का परदाफाँस - संक्रामक रोगों से बचाने के लिए सचिव व प्रधान ने गांवों में चलाया अभियान - सुबह उठते ही लगाते हैं सिगरेट का कश, ले सकती है आपकी जान - छात्रा की जान बचाने वाले युवक को पुलिस ने किया सम्मानित - अनुराग कश्यप, ऐश्वर्य ठाकरे और वेदिका पिंटो पहुँचे लखनऊ के प्रतिभा थिएटर, निशानची का किया प्रमोशन

मुख्य नाली को दबंग ने किया बंद, गांव बना तालाब जलभराव और बदबू से परेशान ग्रामीण, डीएम से लगाई न्याय की गुहार

ब्यूरो चीफ विपिन सिंह चौहान फर्रूखाबादअमृतपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम नयागांव हुसैनपुर (मजरा हडाई, करनपुर दत्त) इन दिनों जलभराव और गंदगी से बुरी तरह जूझ रहा है। गांव के हालात किसी जलमग्न बस्ती से कम नहीं हैं। गलियों में कीचड़, नालियों से ओवरफ्लो होता गंदा पानी और

EDITED BY: DAT BUREAU

UPDATED: Tuesday, July 15, 2025

ब्यूरो चीफ विपिन सिंह चौहान फर्रूखाबाद
अमृतपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम नयागांव हुसैनपुर (मजरा हडाई, करनपुर दत्त) इन दिनों जलभराव और गंदगी से बुरी तरह जूझ रहा है। गांव के हालात किसी जलमग्न बस्ती से कम नहीं हैं। गलियों में कीचड़, नालियों से ओवरफ्लो होता गंदा पानी और उस पर मच्छरों की भरमार—पूरे मोहल्ले के निवासियों का जीना मुहाल हो गया है।ग्रामीणों का आरोप है कि गांव के ही एक दबंग व्यक्ति ने सार्वजनिक मुख्य नाली को अवैध रूप से बंद कर दिया है। इससे वर्षा का पानी और घरेलू गंदा पानी निकल नहीं पा रहा है, जो घरों और गलियों में भरकर महामारी फैलाने की स्थिति बना चुका है।डीएम से लगाई गुहार, नहीं तो धरना तय गांव निवासी धीरेन्द्र पुत्र राजाराम के नेतृत्व में ग्रामीणों ने जिलाधिकारी फर्रुखाबाद को ज्ञापन सौंपते हुए समस्या के स्थायी समाधान की मांग की है। शिकायत पत्र में कहा गया है कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई, तो ग्रामीणों को मजबूर होकर धरना-प्रदर्शन का रास्ता अपनाना पड़ेगा।ज्ञापन सौंपने वालों में किशनपाल, ओमपाल, जय देवी, अजय देवी, सुखरानी और पूर्व प्रधान राजीव कुमार भी शामिल रहे।
“हमारा गांव धीरे-धीरे बीमार होता जा रहा है। धीरेन्द्र स्थानीय निवासी धीरेन्द्र पुत्र राजाराम ने कहा,
“गांव की मुख्य नाली हमारे मोहल्ले की जीवन रेखा थी। लेकिन गांव के ही एक प्रभावशाली व्यक्ति ने इसे जबरन बंद कर दिया। अब हालत यह है कि बारिश का पानी गलियों से होकर नहीं निकलता, बल्कि वहीं रुक जाता है। कीचड़, बदबू और मच्छरों से बच्चों, महिलाओं, बुजुर्गों को सबसे अधिक दिक्कत हो रही है।”उन्होंने कहा कि उन्होंने कई बार ग्राम स्तर पर शिकायत की, लेकिन न तो कोई सुनवाई हुई और न ही कोई अधिकारी मौके पर आया। “अब हमारी अंतिम उम्मीद डीएम साहब हैं। हम चाहते हैं कि दोषी पर कार्रवाई हो और समस्या का स्थायी समाधान कराया जाए।”नाली बंद, बीमारी चालू रामदेव की चेतावनी गांव के ही रामदेव पुत्र श्री सुखपाल ने कहा,
“नाली बंद होने से गंदगी से भरा पानी गलियों में फैल रहा है। इससे डेंगू, मलेरिया जैसी गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। महिलाओं और बच्चों को हर दिन इस गंदगी से गुजरना पड़ रहा है। कई लोग गिरकर चोटिल भी हो चुके हैं।”
उन्होंने यह भी कहा कि “अगर प्रशासन ने समय रहते हमारी समस्या नहीं सुनी, तो गांववासी आंदोलन करने को विवश होंगे।”खंड विकास अधिकारी ने फोन काटा इस संबंध में जब खंड विकास अधिकारी सुनील जायसवाल से बात की गई तो उन्होंने बताया कि”प्रधान को निर्देश दिया गया है कि जहां-जहां पानी बंद है, वहां पाइप हटवाकर सफाई कराई जाए। पुलिया के पास भी काम कराया जाना है।”लेकिन जैसे ही अन्य सवाल पूछने की कोशिश की गई, उन्होंने फोन बीच में ही काट दिया। इससे ग्रामीणों में नाराज़गी और अधिक बढ़ गई है।ग्रामीणों की तीन प्रमुख मांगे 1. मुख्य नाली को तत्काल खोला जाए और उसकी सफाई कराई जाए। 2. नाली बंद करने वाले दबंग के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। 3. गांव में जलनिकासी की स्थायी व्यवस्था बनाई जाए ताकि भविष्य में फिर ऐसी स्थिति न हो।निष्कर्ष:
जहां एक ओर सरकार “स्वच्छ भारत अभियान” चला रही है, वहीं गांव नयागांव हुसैनपुर जैसे ग्रामीण इलाकों में गंदगी और जलभराव की भयावह सच्चाई प्रशासनिक उदासीनता पर सवाल खड़े कर रही है। अब देखना यह है कि जिलाधिकारी इस समस्या पर कितना त्वरित और प्रभावी एक्शन लेते हैं।

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले