
ब्यूरो चीफ विपिन सिंह चौहान फर्रूखाबाद अमृतपुर में हुआ महिला जागरूकता कार्यक्रम, एसपी आरती सिंह ने किया संवाद; बच्चों को वितरित की गईं शैक्षिक सामग्री महिलाओं को सशक्त और जागरूक बनाने की दिशा में फर्रुखाबाद पुलिस ने एक अहम कदम उठाया। शनिवार को कस्बा स्थित संविलियन विद्यालय में महिला जागरूकता अभियान के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक आरती सिंह ने महिलाओं और छात्राओं को साइबर क्राइम, महिला सुरक्षा और पुलिस सहायता से संबंधित आवश्यक जानकारियां दीं।
कार्यक्रम में सैकड़ों महिलाओं व छात्राओं की उपस्थिति रही, जिनके उत्साह ने आयोजन को सार्थक बना दिया।एसपी आरती सिंह ने कहा कि आज के डिजिटल युग में साइबर अपराध तेजी से बढ़ रहे हैं। उन्होंने महिलाओं को आगाह किया कि वे अनजान लोगों के वीडियो कॉल, स्क्रीन शेयरिंग या बैंक खातों से संबंधित झांसे में न आएं। उन्होंने स्पष्ट किया कि कोई भी पुलिसकर्मी फोन पर व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगता। ऐसे मामलों में तुरंत सतर्कता बरतें और किसी भी निर्णय को जल्दबाज़ी में न लें।महिलाओं ने रखी समस्याएं, एसपी ने दिए मौके पर निर्देश
कार्यक्रम के दौरान कुछ महिलाओं ने अपनी समस्याएं भी सामने रखीं:लौंगश्री ने शिकायत की कि उसे परिजनों ने घर से निकाल दिया है और विद्यालय में खाना बनाने का मेहनताना भी नहीं मिला।किरन देवी ने शौचालय की समस्या रखी।रीना पत्नी रामबरन ने बताया कि उसकी बेटी के साथ गांव के एक युवक ने मारपीट की लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की।इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए एसपी ने तत्काल मेडिकल जांच कराने और संबंधित आरोपी पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।महिला बीट अधिकारियों को मिले निर्देश
एसपी ने महिला बीट पुलिस कर्मियों को निर्देशित किया कि वे गांव-गांव जाकर महिलाओं को उनके अधिकारों, सुरक्षा उपायों और हेल्पलाइन सेवाओं के बारे में जागरूक करें।उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की छेड़छाड़, उत्पीड़न या डराने की स्थिति में महिला हेल्पलाइन नंबर 1090 व 112 पर तत्काल संपर्क करें, पुलिस त्वरित कार्रवाई करेगी।बच्चों को वितरित की गईं कॉपियां, चॉकलेट कार्यक्रम के अंत में छोटे बच्चों को कॉपी, किताब, पेन व चॉकलेट भेंट किए गए। जिससे कार्यक्रम में उत्साह और ऊर्जा का माहौल रहा।थाना अमृतपुर का किया निरीक्षण कार्यक्रम उपरांत एसपी आरती सिंह ने थाना अमृतपुर का निरीक्षण भी किया। उन्होंने थाना परिसर में स्वच्छता बनाए रखने, अभिलेखों की नियमित जांच और फरियादियों को त्वरित न्याय देने के निर्देश दिए।ये रहे मौजूद इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी अजय वर्मा, थाना अध्यक्ष मोनू शाक्य, साइबर क्राइम थाना प्रभारी, महिला थाना प्रभारी रक्षा सिंह सहित कई पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी, शिक्षिकाएं व समाजसेवी मौजूद रहे।