
ब्यूरो चीफ विपिन सिंह चौहान
फर्रुखाबाद पत्रकार अरविन्द शुक्ला के साथ थाना प्रभारी ने जो हत धर्मिता अख्तियार की उसकी वजह से आज फतेहगढ़ पुलिस अधीक्षक ने थाने का चार्ज छीन लिया। कादरीगेट थाने के थाना अध्यक्ष आमोद कुमार सिंह को हटाया गया। मिली बेड एंट्री जन शिकायत प्रकोष्ठ के बनाए गए प्रभारी थाने का छिन गया चार्ज आपको बताते चलें बीते 27 जून को पत्रकार संघ जिला अध्यक्ष अरविंद शुक्ला के साथ खनन माफियाओं ने बदसलूकी की थी। जिसका प्रार्थना पत्र पांचाल घाट चौकी इंचार्ज के माध्यम से थाना प्रभारी को दिया गया जिस पर थाना प्रभारी आमोद कुमार सिंह ने कोई कार्रवाई न करते हुए खनन माफियाओ का समर्थन किया ।जिसकी लगातार कई समाचार पत्रों में खबरें भी प्रकाशित हुई। तथा डीजीपी डीआईजी आईजी मुख्यमंत्री सभी को ऑनलाइन शिकायत की गई। फिर भी जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो बीते 9 जुलाई को पत्रकार संघ जिला अध्यक्ष अरविंद शुक्ला दैनिक अयोध्या टाइम्स ब्यूरो चीफ विपिन सिंह चौहान ने डीजीपी कार्यालय लखनऊ पहुंचकर प्रार्थना पत्र के माध्यम से शिकायत की जिस पर कादरी गेट थाना अध्यक्ष आमोद कुमार सिंह को पुलिस अधीक्षक आरती सिंह ने थाने से हटाया उन्हें जन शिकायत प्रकोष्ठ में पहुंचाया । अरविंद शुक्ला ने जनपद के तमाम आलाधिकारियों से न्याय दिलाने की गुहार लगाई फिर भी 16 दिनों बाद भी उनके हांथ खाली थे।जिसके परिणाम स्वरूप आज पुलिस अधीक्षक की गाज थाना प्रभारी पर गिरी है , अरविंद शुक्ला द्वारा दिए प्रार्थना पत्र में कहा गया है कि जिला प्रशासन ने खनन माफिया के सामने घुटने टेक दिए हैं। मुझे अंदेशा है कि जिला प्रशासन की उदासीनता से सीतापुर के पत्रकार संतोष जैसी घटना घटित हो जाने के बाद ही शायद जिला प्रशासन चिरनिंद्रा से बाहर आएगा। अरविंद शुक्ला का कहना है कि अगर मेरे साथ कोई अप्रिय घटना घटित होती है तो फर्रुखाबाद पुलिस पूरी तरह से जिम्मेदार होगी। जब पत्रकार का मामला तूल पकड़ता दिखा तो सबसे पहले थाना प्रभारी पर गाज गिरी, इससे पहले फर्रुखाबाद जिला वार एसोसिएशन ने पत्रकार संघ जिला अध्यक्ष अरविंद शुक्ला के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलते हुए खनन माफिया समरजीत कटियार पुत्र नवीन कटियार के ट्रैक्टर ड्राइवर द्वारा पत्रकार अरविन्द शुक्ला को ट्रेक्टर से कुचलकर जान से मारने की धमकी दी पुलिस द्वारा खनन माफिया समरजीत कटियार के ड्राइवर पर कार्यवाही न होने पर जिलाधिकारी आशुतोष द्विवेदी, पुलिस अधीक्षक आरती सिंह से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा था। जिसमें जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक ने सख्त कार्यवाही का भरोसा भी दिलाया था,अरविंद शुक्ला का कहना है कि मुख्यमंत्री पोर्टल ब ऑनलाइन आवेदन करने पर मेरे पास थाना कादरी गेट से कार्यवाही शुरू हो रही है। इस तरह का फोन भी आया है उन्होंने आगे कहा कि वार एसोसिएशन द्वारा मुझे सहयोग देने के लिए उनका मैं आभार व्यक्त करता हूं ।साथ ही मेरे तमाम पत्रकार साथियों को भी धन्यवाद देता हूं जिन्होने मेरे साथ इस लड़ाई में पूरा सहयोग दिया है। फर्रुखाबाद जनपद की तेज तर्रार पुलिस अधीक्षक आरती सिंह ने पुलिस को चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि कोई भी पुलिसकर्मी पत्रकारों के साथ सम्मानपूर्वक बात नहीं करता है या किसी भी घटना पर न्याय नहीं करता है। और अपने कार्य को पूरी ईमानदारी व निष्ठा से नहीं करता है तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।