मंडली बैठक में बसपा के पदाधिकारी ने अब्दुल मन्नान को दिलाई बसपा की सदस्यता - क्षेत्र को अंधेरे से उजाले में बदलने का कार्य किए : पारसनाथ यादव - सड़क हादसा में एक ही सड़क पर बुझ गया तीन पीढ़ियों का चिराग, दादी बेटे और पोते की मौत - "लाइट्स, कैमरा, डेकोर"-दीपिका पादुकोण का शानदार स्क्रीन रिटर्न -  कुमार सानू–मधुश्री की जोड़ी ने रचा रोमांटिक माहौलमंडली बैठक में बसपा के पदाधिकारी ने अब्दुल मन्नान को दिलाई बसपा की सदस्यता - क्षेत्र को अंधेरे से उजाले में बदलने का कार्य किए : पारसनाथ यादव - सड़क हादसा में एक ही सड़क पर बुझ गया तीन पीढ़ियों का चिराग, दादी बेटे और पोते की मौत - "लाइट्स, कैमरा, डेकोर"-दीपिका पादुकोण का शानदार स्क्रीन रिटर्न -  कुमार सानू–मधुश्री की जोड़ी ने रचा रोमांटिक माहौल

नगर उद्योग व्यापार मंडल मिश्रा गुट की अहम बैठक सम्पन्न

ब्यूरो चीफ विपिन सिंह चौहान फर्रूखाबाद में नगर उद्योग व्यापार मंडल मिश्रा गुट की बैठक शहर के रेलवे रोड स्थित एक होटल में आयोजित हुई। बैठक में निर्वाचित नगर अध्यक्ष हाजी मोहम्मद इखलाक खान ने अध्यक्षता की, जबकि जिला अध्यक्ष सदानंद शुक्ला मुख्य अतिथि के रूप में

EDITED BY: DAT BUREAU

UPDATED: Sunday, September 7, 2025

ब्यूरो चीफ विपिन सिंह चौहान फर्रूखाबाद में नगर उद्योग व्यापार मंडल मिश्रा गुट की बैठक शहर के रेलवे रोड स्थित एक होटल में आयोजित हुई। बैठक में निर्वाचित नगर अध्यक्ष हाजी मोहम्मद इखलाक खान ने अध्यक्षता की, जबकि जिला अध्यक्ष सदानंद शुक्ला मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।बैठक में नगर उद्योग मंच के अध्यक्ष हाजी मोहम्मद इखलाक खान ने नगर उद्योग मंच का औपचारिक गठन किया।

साथ ही नगर महिला अध्यक्ष प्रीति गुप्ता ने नगर उद्योग व्यापार मंडल का विस्तार करते हुए महिला उद्योग मंडल से जुड़े चार नए व्यापार मंडल की घोषणा की।बैठक में विभिन्न उद्योग व्यापार संगठनों के वरिष्ठ सदस्य भी मौजूद रहे। इनमें साइंटिफिक नगर व्यापार उद्योग, नगर इलेक्ट्रॉनिक, जिमना नेहरू रोड नगर उद्योग मंच, सुथट्टी व्यापार मंडल, नगर महिला उद्योग मंडल के अध्यक्ष व वरिष्ठ सदस्य शामिल थे।

इसके अतिरिक्त जिला अध्यक्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, महामंत्री प्रियंका ठाकुर, संयुक्त महामंत्री कुमारी स्वाति राज, गेरली बाग के अध्यक्ष डॉ. महेंद्र श्री, ग्रिमना अध्यक्ष दिलीप गुप्ता, गोपाल राजपूत अध्यक्ष राम कुमार, सन्डे बाजार अध्यक्ष विनय गुप्ता, नगर इलेक्ट्रॉनिक अध्यक्ष मनोज कुमार सहित पूरी टीम मौजूद रही।बैठक का उद्देश्य नगर उद्योग व्यापार मंडल के संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करना और नए व्यापार मंडलों को शामिल कर मंडल का विस्तार करना था। उपस्थित सदस्यों ने एकजुटता और सहयोग के संकल्प के साथ आगामी योजनाओं पर चर्चा की।

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले