
ब्यूरो चीफ विपिन सिंह चौहान फर्रूखाबाद कायमगंज सीपी विद्या निकेतन में दो दिवसीय जोनल लेवल क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ कार्यक्रम के शुभारंभ में सीपी शिक्षण संस्थान समूह के प्रबंधक सत्य प्रकाश अग्रवाल प्रधानाचार्य सीपी विद्या निकेतन आर के वाजपेई उप प्रधानाचार्य दीपक जैना विद्यालय के खेलकूद शिक्षक सऊद हसन खान,अमन वर्मा आदित्य राठौर,पल्लवी मिश्रा,अजय साहनी एवं अंपायर के रूप में शुऐव आलम खा और यामीन खान प्रमुख रूप से उपस्थित थे फिक्सर के हिसाब से टूर्नामेंट के मैचेस का निर्णय लिया गया इसमें सर्वप्रथम सीपी विद्या निकेतन कायमगंज एवं गुरुकुल एकेडमी पालिया खीरी की टीमों के बीच मैच होना तय हुआ। टूर्नामेंट का शुभारंभ शोएब आलम खान अंपायर के द्वारा टॉस करके किया गया टॉस गुरुकुल अकैडमी पालिया ने जीता एवं सीपी विद्या निकेतन की टीम को बल्लेबाजी करने के लिए कहा। पहले मैच में सीपी विद्या निकेतन की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 125 रन बनाए। इसका पीछा करते हुए गुरु कुल अकेडमी के खिलाडियों ने मात्र 70 रन ही बना पाए और 56 रन से सीपी विद्या निकेतन की टीम से गुरुकुल अकेडमी की टीम यह मैच हार गयी उक्त मैच मे अभय मिश्रा सर्वाधिक रन बनाकर मैन आफ द मैच पुरुस्कार से पुरस्कृत हुए जीती हुई टीम रीजनल प्रदेश स्तर पर प्रदर्शन करने के लिए जायेगे।