मंडली बैठक में बसपा के पदाधिकारी ने अब्दुल मन्नान को दिलाई बसपा की सदस्यता - क्षेत्र को अंधेरे से उजाले में बदलने का कार्य किए : पारसनाथ यादव - सड़क हादसा में एक ही सड़क पर बुझ गया तीन पीढ़ियों का चिराग, दादी बेटे और पोते की मौत - "लाइट्स, कैमरा, डेकोर"-दीपिका पादुकोण का शानदार स्क्रीन रिटर्न -  कुमार सानू–मधुश्री की जोड़ी ने रचा रोमांटिक माहौलमंडली बैठक में बसपा के पदाधिकारी ने अब्दुल मन्नान को दिलाई बसपा की सदस्यता - क्षेत्र को अंधेरे से उजाले में बदलने का कार्य किए : पारसनाथ यादव - सड़क हादसा में एक ही सड़क पर बुझ गया तीन पीढ़ियों का चिराग, दादी बेटे और पोते की मौत - "लाइट्स, कैमरा, डेकोर"-दीपिका पादुकोण का शानदार स्क्रीन रिटर्न -  कुमार सानू–मधुश्री की जोड़ी ने रचा रोमांटिक माहौल

तैराकी प्रतियोगिता मे शकुन्तला देवी बालिका इण्टर कालेज की दो छात्राओं ने राज्य स्तर पर लिया स्थान

ब्यूरो चीफ विपिन सिंह चौहान फर्रूखाबाद | कायमगंज मण्डल स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन कानपुर में किया जिसमें शकुन्तला देवी बालिका इण्टर कालेज की दो छात्राओं ने राज्य स्तरीय स्तर पर अपना स्थान बनाया।माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा मण्डल स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन कानपुर में किया गया

EDITED BY: DAT BUREAU

UPDATED: Thursday, August 7, 2025

ब्यूरो चीफ विपिन सिंह चौहान

फर्रूखाबाद | कायमगंज मण्डल स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन कानपुर में किया जिसमें शकुन्तला देवी बालिका इण्टर कालेज की दो छात्राओं ने राज्य स्तरीय स्तर पर अपना स्थान बनाया।
माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा मण्डल स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन कानपुर में किया गया था जिसमें कई विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया था जिसमें शकुन्तला देवी बालिका इण्टर कालेज की दो ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अपना स्थान सुनिश्चत किया। लगभग 300 छात्र-छात्राओं ने इस तैराकी प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया जिसमें दो वर्गों में यह प्रतियोगिता रखी गयी। जिसमें पहला वर्ग बालक वर्ग तथा दूसरा वर्ग बालिका वर्ग रखा गया। बालिका वर्ग में 60 छात्राओं ने प्रतिभाग किया जिसमें विद्यालय की छात्रा अक्षरा गंगवार और अनुष्का गंगवार ने 50 मीटर बटरफ्लाई और 100 मीटर फ्रीस्टाइल तैराकी में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस तैराकी प्रतियोगिता के निर्णायक कानपुर तैराकी अध्यक्ष व अन्तर्राष्ट्रीय रैफरी प्रकाश अवस्थी रहे। छात्राओं की इस उपलब्धि पर विद्यालय की प्रबन्धक लक्ष्मीनारायण अग्रवाल व प्रबन्धिका मोनिका अग्रवाल ने छात्राओं को शुभकामनायें प्रेषित की तथा इन छात्राओं के तैराकी कोच सुन्दरम सिंह तथा टीम मैनेजर शोभा यादव का उत्साह बर्धन किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य सुतीक्षण श्रीवास्तव ने दोनो छात्राओं तथा टीम के सभी सदस्यों कार्यों की प्रशंसा की तथा शुभकामनाओं के साथ आर्शीवाद के साथ पुरस्कृत किया। इस अवसर पर सन्तोष शर्मा, ममता सिंह, लक्ष्मी गंगवार, शिल्की मिश्रा, विकास श्रीवास्तव, अक्षिता यादव, मनोज कुमार, सुरभि श्रीवास्तव, शायना खान सहित सभी शिक्षक शिक्षिकायें मौजूद रहे।

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले