
ब्यूरो चीफ विपिन सिंह चौहान फर्रूखाबाद अमृतपुर के अंतर्गत “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत विश्व पर्यावरण दिवस को विशेष रूप से मनाया गया। कार्यक्रम का आयोजन लीलापुर ग्राम पंचायत में किया गया, जिसमें पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता का संदेश दिया गया।इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख राजेपुर डॉ. पल्लव सोमवंशी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता रिंकू सोलंकी (प्रधान, लीलापुर) ने की। साथ ही विनय सिंह, शिव कुमार चौहान एवं विकास खंड अधिकारी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे।मुख्य अतिथि डॉ. पल्लव सोमवंशी ने कहा कि,हर नागरिक का कर्तव्य है कि वह पर्यावरण की रक्षा में भागीदारी निभाए। एक पेड़ न सिर्फ हमारे भविष्य को सुरक्षित करता है, बल्कि माँ के आशीर्वाद की तरह जीवन देता है।कार्यक्रम में सामूहिक वृक्षारोपण भी किया गया और लोगों को कम से कम एक पेड़ अपनी माता के नाम पर लगाने के लिए प्रेरित किया गया।पर्यावरण दिवस के इस आयोजन ने ग्रामवासियों को हरियाली व स्वच्छता की दिशा में एक सकारात्मक संदेश दिया।