बाढ़ में बही पुस्तकें, टेबलेट भी हुआ खराब, पर नहीं रुकेगी पूनम की प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी - हिज़ा हॉस्पिटल ने दिखाई इंसानियत की मिसाल, अमारी जुलूस में लगाया मुफ्त मेडिकल कैंप - भनौली में निकला अमारी का जुलूस, अज़ादारों ने पेश किया अलविदाई पुरसा - बसपा उम्मीदवार अब्दुल मन्नान ने बाढ़ क्षेत्र का किया दौरा - हनुमान जयंती पर गणमान्यों का हुआ सम्मानबाढ़ में बही पुस्तकें, टेबलेट भी हुआ खराब, पर नहीं रुकेगी पूनम की प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी - हिज़ा हॉस्पिटल ने दिखाई इंसानियत की मिसाल, अमारी जुलूस में लगाया मुफ्त मेडिकल कैंप - भनौली में निकला अमारी का जुलूस, अज़ादारों ने पेश किया अलविदाई पुरसा - बसपा उम्मीदवार अब्दुल मन्नान ने बाढ़ क्षेत्र का किया दौरा - हनुमान जयंती पर गणमान्यों का हुआ सम्मान

15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर उप स्वास्थ्य केंद्र टेमर में नहीं हुआ ध्वजारोहण, ग्रामीणों ने जताई नाराजगी

कलेक्टर से शिकायत कार्यवाही की मांग

EDITED BY: DAT BUREAU

UPDATED: Thursday, August 28, 2025

Demand for action on complaint from collector

(सक्ती) स्वतंत्रता दिवस जैसे राष्ट्रीय पर्व पर ग्राम टेमर स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र में ध्वजारोहण नहीं किए जाने से ग्रामीणों में गहरी नाराजगी देखी गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह राष्ट्र के गौरव और मर्यादा का अपमान है, जिसे किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं किया जा सकता।

ग्रामीणों ने बताया कि जब वे 15 अगस्त की सुबह उप स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे तो वहां ध्वजारोहण की कोई तैयारी नहीं थी। न तो केंद्र में कोई कर्मचारी उपस्थित था और न ही कोई झंडा फहराया गया। इस लापरवाही से ग्रामीणों की भावनाएं आहत हुई हैं।

ग्रामवासियों ने इस पूरे मामले की शिकायत जिला कलेक्टर से करते हुए मांग की है कि जिम्मेदार कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए तथा भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों, इसके लिए प्रशासन सख्त दिशा-निर्देश जारी करे।

ग्रामीण ने कहा, “सरकारी संस्थानों से हम उम्मीद करते हैं कि वे राष्ट्रभक्ति और अनुशासन का उदाहरण पेश करें, लेकिन यहां तो खुद लापरवाही दिखाई गई।”

इस घटना को लेकर स्थानीय स्तर पर चर्चाओं का दौर जारी है और ग्रामीणों को अब जिला प्रशासन की कार्रवाई का इंतजार है।