ब्यूरो चीफ विपिन सिंह चौहान फर्रूखाबाद
राजेपुर बीते दिनों रहस्यमय तरीके से गायब हुए व्यापारी रितेश पाल ने परिजनों से फोन पर सम्पर्क किया है।जिससे परिजनों के साथ ही साथ पुलिस के भी जान में जान आयी है।पुलिस की कई टीमें उस तक पंहुचने में लगी हैं ।थाना क्षेत्र के ग्राम जमापुर निवासी व्यापारी रितेश पाल पुत्र स्वर्गीय मातादीन पाल 15 जुलाई से रहस्यमय तरीके से लापता हैं। पुलिस की कई टीमें लगातार उसकी तलाश में लगी हैं। पुलिस की टीमों ने आस पास के कई जनपदों में सम्बन्धित जगहों पर दबिश दी। लेकिन सफलता हाथ नही लगी। गंगा की बाढ़ में उसकी बाइक मिली थी। जहां पुलिस लगातार उस बाढ़ के पानी में गोताखोरों से उसकी तलाश कर रही थी। पुलिस नें लापता व्यापारी के कई साथियों को भी उठाया लेकिन रितेश का कोई सुराग नही मिला था। जिसके बाद बीते दिन लापता व्यापारी रितेश नें अपनी बहन से फोन पर सम्पर्क किया। उसने परिजनों से बात की। रितेश नें बताया कि वह हरिद्वार में है। वह बाबा बनने के बाद लौट आयेगा। रितेश के सकुशल होनें की खबर से परिजनों नें राहत की सांस ली। सीओ अमृतपुर अजय वर्मा नें बताया कि रितेश नें अपने परिजनों से सम्पर्क किया है। पुलिस की कई टीमें उसको घर लानें के प्रयास में लगी हैं।
