ब्यूरो चीफ विपिन सिंह चौहान फर्रूखाबाद
कायमगंज मांग की जो खरीफ की फसल की बुआई चल रही है उसमें किसान को यूरिया खाद,बिजली,पानी,जैसी बड़ी समस्या हो रही है और किसान दिन दिन भर लाइनों में खड़ा रहकर भी उसको खाद नहीं मिल पा रही है और काला बाजारी चरम पर है और सरकार द्वारा कहा गया था कि किसानों की आय दोगुनी की जाएगी पर ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है किसान बहुत परेशान है और कांग्रेस पार्टी सदैव किसानों के हित के लिए संघर्ष करती रही है और किसानों के लिए ही प्रतिबद्ध है ।इस मौके पर उपस्थित रहे श्रीमती शकुंतला देवी जी जिला अध्यक्ष, पूर्व शहर अध्यक्ष पुन्नी शुक्ला,मोबीन अंसारी उपाध्यक्ष,आसिफ खान महा सचिव,वरुण त्रिपाठी प्रवक्ता,हिलाल शफी की प्रदेश सचिव सोशल मीडिया विभाग,धर्मेंद्र शाक्य ब्लॉक अध्यक्ष,संजू अग्निहोत्री मोहम्दाबाद ब्लॉक अध्यक्ष,राजेंद्र सिंह महासचिव,तारिक बशीर,पीयूष राठौर किसान कांग्रेस जिला अध्यक्ष,मुजीब खान सचिव,मोना राठौर सचिव,सत्य वती सचिव,पप्पू सचिव,सुनीता तिवारी सचिव,मनोज कुमार सचिव सोशल मीडिया,गुलशेर खान,गोपी यादव,इलियास खान,अफसर जमाल, सद्दाम खान,दीपांशु मिश्रा, हस्सान खान,आदि।