ब्यूरो चीफ विपिन सिंह चौहान फर्रूखाबाद सदर: तहसील सदर स्थित उपनिबंधक (सब रजिस्टार) कार्यालय में बीती रात अज्ञात चोरों ने बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर मुख्य गेट का ताला तोड़कर कार्यालय के भीतर घुसे और लॉकर में रखे लगभग चार लाख रुपये चुरा ले गए।घटना की जानकारी मिलते ही मऊदरवाजा थाना पुलिस, एसडीएम सदर तथा अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। जांच के दौरान यह सामने आया कि चोरों ने सीसीटीवी कैमरों के तार काट दिए थे, जिससे पूरी वारदात रिकॉर्ड नहीं हो सकी।फिलहाल, सब रजिस्टार कार्यालय को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है और प्रशासन ने सुरक्षा उपायों की समीक्षा प्रारंभ कर दी है।थानाध्यक्ष मऊदरवाजा, बलराज भाटी ने बताया कि मामले की जांच प्रारंभ कर दी गई है, हालांकि अभी तक किसी पक्ष की ओर से औपचारिक तहरीर प्राप्त नहीं हुई है।
अपर पुलिस अधीक्षक, संजय कुमार सिंह भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। उन्होंने स्पष्ट किया कि जांच गंभीरता से चल रही है और दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।इस चोरी की घटना ने स्थानीय लोगों और तहसील कर्मचारियों के बीच भय और असुरक्षा का माहौल पैदा कर दिया है। पुलिस अब आसपास के क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगालने और संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश में जुट गई है।
