सुबह उठते ही लगाते हैं सिगरेट का कश, ले सकती है आपकी जान - छात्रा की जान बचाने वाले युवक को पुलिस ने किया सम्मानित - अनुराग कश्यप, ऐश्वर्य ठाकरे और वेदिका पिंटो पहुँचे लखनऊ के प्रतिभा थिएटर, निशानची का किया प्रमोशन - वीडियो वायरल करने का धमकी देकर दुष्कर्म करने वाले 02 आरोपी सहित 01 विधि से संघर्षरत बालक गिरफ्तार - आयुष विभाग द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्र हसौद में विभिन्न गतिविधियों का किया गया आयोजनसुबह उठते ही लगाते हैं सिगरेट का कश, ले सकती है आपकी जान - छात्रा की जान बचाने वाले युवक को पुलिस ने किया सम्मानित - अनुराग कश्यप, ऐश्वर्य ठाकरे और वेदिका पिंटो पहुँचे लखनऊ के प्रतिभा थिएटर, निशानची का किया प्रमोशन - वीडियो वायरल करने का धमकी देकर दुष्कर्म करने वाले 02 आरोपी सहित 01 विधि से संघर्षरत बालक गिरफ्तार - आयुष विभाग द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्र हसौद में विभिन्न गतिविधियों का किया गया आयोजन

तौलिया लपेटकर निकला युवक रहस्यमयी ढंग से लापता, CCTV में कपड़े बदले नजर आया, चार दिन से सुराग नहीं

ब्यूरो चीफ विपिन सिंह चौहान फर्रूखाबाद अमृतपुरगांव गूजरपुर पमारान निवासी 27 वर्षीय ओमवीर राठौर बीते रविवार की शाम घर से टहलने के लिए निकला था, लेकिन इसके बाद से उसका कुछ पता नहीं चला है। युवक की रहस्यमयी गुमशुदगी ने परिजनों और पुलिस को गहरी चिंता में

EDITED BY: DAT BUREAU

UPDATED: Wednesday, July 23, 2025

ब्यूरो चीफ विपिन सिंह चौहान फर्रूखाबाद अमृतपुर
गांव गूजरपुर पमारान निवासी 27 वर्षीय ओमवीर राठौर बीते रविवार की शाम घर से टहलने के लिए निकला था, लेकिन इसके बाद से उसका कुछ पता नहीं चला है। युवक की रहस्यमयी गुमशुदगी ने परिजनों और पुलिस को गहरी चिंता में डाल दिया है। अब इस मामले में कुछ ऐसे संकेत मिल रहे हैं, जो गुत्थी को और उलझाते नजर आ रहे हैं। घटना की शुरुआत:ओमवीर कुछ माह पहले ही हरिद्वार की निजी कंपनी से काम छोड़कर गांव लौटा था। रविवार को वह लेंटर मशीन पर काम कर घर लौटा, बाजार से सब्जी खरीदी और घर में सब्जी रखकर तौलिया लपेटकर टहलने निकल गया। लेकिन वह रातभर घर नहीं लौटा।परिजनों ने पहले खुद तलाश की, फिर मंगलवार को थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर खोजबीन शुरू की।CCTV फुटेज से बढ़ा रहस्य:बुधवार को थाना प्रभारी मोनू शाक्या ने सरकारी देसी शराब की दुकान का CCTV फुटेज खंगाला। फुटेज में ओमवीर जैसा युवक नजर आया, जिसने आसमानी रंग की शर्ट, पैंट और चप्पल पहन रखी थी। जबकि परिजन स्पष्ट तौर पर बता रहे हैं कि वह केवल बनियान और तौलिया में घर से निकला था।
यह विरोधाभास पुलिस के लिए एक नया मोड़ बन गया है — सवाल उठता है कि क्या ओमवीर ने कहीं जाकर कपड़े बदले? या फिर यह कोई और था। दो युवक हिरासत में, जांच जारी |
पुलिस ने संदिग्ध गतिविधियों के आधार पर दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है। हलका इंचार्ज सूरज सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने उस स्थान की भी जांच की जहां ओमवीर को आखिरी बार देखा गया था। परिजन कर रहे बेतहाशा खोजबीन:परिजनों द्वारा तालाब, कुएं, झाड़ियों और सुनसान इलाकों तक खंगाले जा रहे हैं, लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिला है।ओमवीर तीन भाइयों में सबसे बड़ा है। उसकी पत्नी गर्भवती है और उसकी मां राजवती, बहन व छोटे भाई बेहद चिंतित हैं। पुलिस का बयान:क्षेत्राधिकारी अजय वर्मा ने बताया, “जांच हर पहलू से की जा रही है। CCTV, मोबाइल रिकॉर्ड, लोकेशन और पूछताछ के आधार पर जल्द ही मामले का खुलासा होगा। मुख्य सवाल अब भी कायम:
क्या ओमवीर अपनी मर्जी से कहीं गया या उसे किसी ने गायब किया।
CCTV में नजर आया युवक क्या वाकई ओमवीर ही है।कपड़े कैसे बदले और कहां गया।चार दिन बाद भी युवक का कोई पता न लगना, परिजनों की अनहोनी की आशंका को और गहरा करता जा रहा है। गांव में भी दहशत का माहौल है।

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले