पंडित कमल पाठक ने सीता स्वयंवर का प्रसंग सुनाकर श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया। - विश्व हिंदू रक्षा परिषद के नए जिलाध्यक्ष का हुआ जोरदार स्वागत। - नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में मरीजों का किया उपचार - मंडली बैठक में बसपा के पदाधिकारी ने अब्दुल मन्नान को दिलाई बसपा की सदस्यता - क्षेत्र को अंधेरे से उजाले में बदलने का कार्य किए : पारसनाथ यादवपंडित कमल पाठक ने सीता स्वयंवर का प्रसंग सुनाकर श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया। - विश्व हिंदू रक्षा परिषद के नए जिलाध्यक्ष का हुआ जोरदार स्वागत। - नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में मरीजों का किया उपचार - मंडली बैठक में बसपा के पदाधिकारी ने अब्दुल मन्नान को दिलाई बसपा की सदस्यता - क्षेत्र को अंधेरे से उजाले में बदलने का कार्य किए : पारसनाथ यादव

ग्राम पंचायत में हो चुका है सफ़ाई कार्य फ़िर भी आ रही शिकायतें

दैनिक अयोध्या टाइम्स मसौली बाराबंकी। सफाई कार्य होने के बाद भी फर्जी शिकायतें आना एक गंभीर समस्या है गांवो मे कुछ ऐसे भी लोग होते है अनावश्यक रूप से शिकायत कर अपने मुंह मिया मिठ्ठू बनना चाहते है।ऐसा ही एक मामला थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत त्रिलोकपुर

EDITED BY: DAT BUREAU

UPDATED: Monday, June 23, 2025

दैनिक अयोध्या टाइम्स

मसौली बाराबंकी। सफाई कार्य होने के बाद भी फर्जी शिकायतें आना एक गंभीर समस्या है गांवो मे कुछ ऐसे भी लोग होते है अनावश्यक रूप से शिकायत कर अपने मुंह मिया मिठ्ठू बनना चाहते है।
ऐसा ही एक मामला थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत त्रिलोकपुर का है। बरसात से पूर्व नाले नालियों की सफाई का कार्य बीते एक माह से ग्राम प्रधान व ग्राम्य विकास अधिकारी द्वारा बरसात आने के पहले करीब एक महीने से करा रहे है। वहीं कुछ ऐसे खुरापाती लोगों है जो स्वय रहते शहरों मे है और शिकायत ग्राम पंचायत की कर रहे हैं। सोमवार को ग्राम्य विकास अधिकारी व ग्राम्य प्रधान निमिष मार्केट के साफ सफाई करा रहे थे। जबकि शिकायत में दी गई बाते पूर्ण रूप से गलत साबित हुई। ग्राम विकास अधिकारी दयानंद ने बताया कि हम लोगों को फर्जी शिकायतें दी जा रही है जबकि त्रिलोकपुर पंचायत में करीब एक महीने से साफ सफाई कार्य जोरो से चल रहा है।शिकायत में पूर्व टोला के तालाब की साफ सफाई की बात की गई। जो कि अभिलेखों में वहां पर कोई तालाब दर्ज ही नहीं है। कस्बे मे साफ सफाई कराई जा रही है।

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले