श्रावस्ती में PM मोदी और CM योगी के दीवाने युवक ने सिर पर लिखवाए मोदी, योगी और अमित शाह के नाम - बयानों की चौखट पर टूटी मोहब्बत - नरेन्द्र मोदी 20-21 दिसंबर को असम का दौरा करेंगे - राष्ट्रपति ने हैदराबाद में लोक सेवा आयोगों के अध्यक्षों के राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन किया - क्रेन की चैन टूटने से नीचे दबकर एक वाहन चालक की हुई मौतश्रावस्ती में PM मोदी और CM योगी के दीवाने युवक ने सिर पर लिखवाए मोदी, योगी और अमित शाह के नाम - बयानों की चौखट पर टूटी मोहब्बत - नरेन्द्र मोदी 20-21 दिसंबर को असम का दौरा करेंगे - राष्ट्रपति ने हैदराबाद में लोक सेवा आयोगों के अध्यक्षों के राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन किया - क्रेन की चैन टूटने से नीचे दबकर एक वाहन चालक की हुई मौत

साइबर सेल ने आवेदक के खाते में संपूर्ण धनराशि गई कराई वापस

दैनिक अयोध्या टाइम्स बाराबंकी। साइबर सेल जनपद बाराबंकी को ऑनलाइन 1930 के माध्यम से प्राप्त सूचना जिसमें आवेदक उत्कर्ष दीक्षित निवासी थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी को प्राइवेट संस्थान में नौकरी दिलाने के नाम पर 2,00,000 रुपये का फ्रॉड किए जाने के सम्बन्ध में उल्लेख किया गया।

EDITED BY: DAT BUREAU

UPDATED: Monday, June 23, 2025

दैनिक अयोध्या टाइम्स

बाराबंकी। साइबर सेल जनपद बाराबंकी को ऑनलाइन 1930 के माध्यम से प्राप्त सूचना जिसमें आवेदक उत्कर्ष दीक्षित निवासी थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी को प्राइवेट संस्थान में नौकरी दिलाने के नाम पर 2,00,000 रुपये का फ्रॉड किए जाने के सम्बन्ध में उल्लेख किया गया। संदर्भित प्रकरण में पुलिस अधीक्षक बाराबंकी अर्पित विजयवर्गीय के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सदर सौरभ श्रीवास्तव के कुशल पर्यवेक्षण में साइबर क्राइम सेल-थाना द्वारा तत्काल बैंक-मर्चेंट से पत्राचार कर खाता होल्ड कराकर सम्पूर्ण धनराशि 2,00,000 रूपये आवेदक के खाते में वापस कराया गया। साइबर सेल पुलिस टीम से प्रभारी निरीक्षक विनय प्रकाश राय,निरीक्षक संजीव कुमार यादव,उपनिरीक्षक इफलाक अहमद,उप निरीक्षक सत्येंद्र पांडेय,मुख्य आरक्षी नीरज यादव,मुख्य आरक्षी जितेंद्र,आरक्षी सुधाकर सिंह भदौरिया,आरक्षी राजन यादव,आरक्षी अभिषेक चपराणा,आरक्षी अंकुश,आरक्षी पंकज सिंह,आरक्षी अनुराग सिंह,आरक्षी अंकित कुमार,म.आ.मोहिनी तिवारी साइबर थाना की टीम शामिल रही।

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले