
अमेठी संवाददाता विजय कुमार सिंह
अमेठी, 27 जून 2025 – पुलिस अधीक्षक अमेठी श्रीमती अपर्णा रजत कौशिक ने शुक्रवार को रिजर्व पुलिस लाइन अमेठी में आयोजित साप्ताहिक परेड में सलामी ली और परेड का गहन निरीक्षण किया। परेड में जनपद के विभिन्न थानों, शाखाओं, पुलिस कार्यालय और पुलिस लाइन के अधिकारी एवं कर्मचारीगण सम्मिलित हुए।
परेड के दौरान पुलिस अधीक्षक महोदया ने जवानों की शारीरिक एवं मानसिक फिटनेस को ध्यान में रखते हुए दौड़ लगवाई तथा अनुशासन बनाए रखने हेतु ड्रिल का आयोजन करवाया। उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों को साफ-सुथरी एवं अनुशासित वर्दी धारण करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के पश्चात एसपी महोदया ने पुलिस लाइन परिसर का भ्रमण करते हुए बैरक, शस्त्रागार, मेस, कैश कार्यालय, परिवहन शाखा तथा पीआरवी 112 वाहनों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने साफ-सफाई और रिकॉर्ड संधारण को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। विभिन्न रजिस्टरों और अभिलेखों की जांच कर उन्हें अद्यतन रखने की हिदायत दी गई।
इसके उपरांत पुलिसकर्मियों की समस्याओं और सुझावों को सुनने के लिए अर्दली रूम का आयोजन किया गया, जिसमें जवानों ने अपनी बात खुलकर रखी। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी गौरीगंज अखिलेश वर्मा, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन सहित कई अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
एसपी अमेठी द्वारा किए गए इस निरीक्षण एवं संवाद से पुलिसकर्मियों में नई ऊर्जा का संचार हुआ और कार्य में पारदर्शिता व अनुशासन के प्रति सजगता का भाव देखने को मिला।