
अमेठी संवाददाता विजय कुमार सिंह
अमेठी, 25 जून 2025 – जनपद अमेठी में पुलिस अधीक्षक श्रीमती अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन में नशा मुक्त अमेठी अभियान के तहत थाना मोहनगंज पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। दिनांक 24 जून 2025 को क्षेत्राधिकारी तिलोई दिनेश कुमार मिश्रा के नेतृत्व में मोहनगंज पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया, जिसके पास से 55 ग्राम स्मैक बरामद की गई।
गिरफ्तार अभियुक्त अहमद अली पुत्र स्व. रहमअली, निवासी सैम्बसी, थाना मोहनगंज, उम्र लगभग 54 वर्ष है। आरोपी के खिलाफ थाना मोहनगंज में एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/22 के अंतर्गत मुकदमा संख्या 190/25 दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
इस गिरफ्तारी में प्रभारी निरीक्षक राकेश सिंह, उपनिरीक्षक धीरेन्द्र प्रताप सिंह, कांस्टेबल अरुण कुमार व सुनील कुमार शामिल रहे। पुलिस के अनुसार, अहमद अली का आपराधिक इतिहास भी रहा है। उसके खिलाफ पहले से ही चार आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें आर्म्स एक्ट और गौवध निषेध अधिनियम सहित एनडीपीएस एक्ट की धाराएं शामिल हैं।
अमेठी पुलिस द्वारा चलाए जा रहे “नशा मुक्त अमेठी अभियान” के तहत यह कार्रवाई नशे के खिलाफ एक अहम कदम मानी जा रही है। पुलिस अधीक्षक ने अभियान को और सख्ती से चलाने के निर्देश दिए हैं।