
अमेठी संवाददाता विजय कुमार सिंह
किसानों से समय पर सिंचाई करने व जल अपव्यय न करने की अपील।
शारदा सहायक खंड-41 के अधिशासी अभियंता ने नहरों में पानी संचालन की दी जानकारी।
अमेठी। जनपद अमेठी में किसानों को बेहतर सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से नहरों में पानी का संचालन 24 जून 2025 से प्रारंभ कर दिया गया है। शारदा सहायक खंड-41 के अधिशासी अभियंता एवं नोडल अधिकारी मनीष रंजन ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस बार नदी में पानी की सीमित उपलब्धता के कारण नहरों को रोस्टर प्रणाली के अंतर्गत संचालित किया जा रहा है, ताकि अधिकतम किसान लाभान्वित हो सकें। उन्होंने जनपद के सभी किसानों से अपील की है कि वे नहरों के कमाण्ड क्षेत्र में निर्धारित समयानुसार ही सिंचाई कार्य पूर्ण कर लें और जल का अपव्यय न करें। अधिशासी अभियंता ने यह भी कहा कि सीमित जल संसाधनों के कारण प्रत्येक बूंद का विवेकपूर्ण उपयोग आवश्यक है, जिससे सभी किसानों तक समान रूप से सिंचाई का लाभ पहुँच सके। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि यदि किसी किसान को सिंचाई से संबंधित कोई समस्या या शिकायत हो, तो वह सिंचाई विभाग के टोल फ्री नम्बर 18001805450 पर संपर्क कर अपनी समस्या से अवगत करा सकता है।