अमेठी संवाददाता विजय कुमार सिंह
अमेठी में ड्रग इंस्पेक्टर की सरेराह दबंगई,नशे में धुत ड्रग इंस्पेक्टर ने एसएचओ का पकड़ा गिरेबान, पुलिसकर्मियो से की अभद्रता
अमेठी।यूपी के अमेठी में विवादों में रहने वाले ड्रग इंस्पेक्टर का बड़ा कारनामा सामने आया है। जहां बुधवार की शाम शराब के नशे में धुत ड्रग इंस्पेक्टर इंस्पेक्टर पुलिस कर्मियों से भिड़ गया। जानकारी लेने पर इंस्पेक्टर का कालर पकड़ लिया।इसके साथ ही वहां मौजूद पुलिस कर्मियों से भी बदसलूकी किया।पूरी घटना का वीडीओ वायरल हो रहा है।फिलहाल वायरल वीडीओ की पुष्टि दैनिक अयोध्या टाइम्स नहीं करता है।पुलिस ने हिरासत में लेकर इंक्वायरी कर मेडिकल हेतु भेज दिया है।
जिले के मुंशीगंज थाना क्षेत्र के अमेठी रोड पर बुधवार की शाम ड्रग इंस्पेक्टर कमलेश मिश्रा शराब के नशे में धुत होकर हूटर बजाते हुए तेज रफ्तार कर चला रहे थे। कार चौराहे के आसपास कई लोगों से टक्कर मारने से बची इसके बाद पुलिस भी हरकत में आई चौराहे पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने जब कार को रोकने का प्रयास किया तो ड्रग इंस्पेक्टर अपनी कार को अमेठी रोड की तरफ लेकर भागने लगा।इसी बीच पुलिस ने पीछा करते हुए करीब 2 किलोमीटर बाद जाकर ड्रग इंस्पेक्टर की कार को रुकवा लिया।कार रुकते ही ड्रग इंस्पेक्टर कमलेश मिश्रा गाड़ी से बाहर निकाला और मौके पर मौजूद मुंशीगंज इंस्पेक्टर शिवाकांत त्रिपाठी और उनकी टीम से भिड़ गया। इतना ही नहीं नशे में धुत ड्रग इंस्पेक्टर ने मुंशीगंज थाना प्रभारी का कॉलर पकड़कर उनको धक्का भी दे दिया।पूरी घटना का वीडियो पास से गुजर रहे किसी व्यक्ति ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। फिलहाल पुलिस ड्रग इंस्पेक्टर को पकड़कर थाने ले गई है जहां उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने ड्रग इंस्पेक्टर की कार को कब्जे में लेकर सीज कर दिया है।कार शराब की आधी बोतल कुछ दवाइयां पानी की बोतल गिलास बरामद हुआ है।पुलिस ने ड्रग इंस्पेक्टर को मेडिकल परीक्षण हेतु जिला चिकित्सालय भेज दिया है।
आपको बता दें कमलेश कुमार मिश्रा का विवादों से पुराना नाता है।करीब 1 साल पहले अमेठी कस्बे के मेडिकल व्यवसाईयों ने ड्रग इंस्पेक्टर पर अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए बंधक बना लिया था जिसमें दोनों पक्षों की तहरीर पर थाने में मुकदमा भी दर्ज हुआ था।
पूरे मामले में जिला अधिकारी संजय चौहान ने तीन सदस्यीय कमेटी गठित कर 24 घंटे के अंदर रिपोर्ट देने का आदेश दिया है।