सीपी राधाकृष्णन ने ली उपराष्ट्रपति पद की शपथ - इंडो-नेपाल सीमा पर कर दी गई कड़ी सुरक्षा व्यवस्था - गोमती उद्गम स्थल माधोटांडा में चार दिवसीय नौ कुण्डीय शक्ति संवर्धन गायत्री महायज्ञ की रूपरेखा तैयार की गई। - पंडित कमल पाठक ने सीता स्वयंवर का प्रसंग सुनाकर श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया। - विश्व हिंदू रक्षा परिषद के नए जिलाध्यक्ष का हुआ जोरदार स्वागत।सीपी राधाकृष्णन ने ली उपराष्ट्रपति पद की शपथ - इंडो-नेपाल सीमा पर कर दी गई कड़ी सुरक्षा व्यवस्था - गोमती उद्गम स्थल माधोटांडा में चार दिवसीय नौ कुण्डीय शक्ति संवर्धन गायत्री महायज्ञ की रूपरेखा तैयार की गई। - पंडित कमल पाठक ने सीता स्वयंवर का प्रसंग सुनाकर श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया। - विश्व हिंदू रक्षा परिषद के नए जिलाध्यक्ष का हुआ जोरदार स्वागत।

टाइमज़ोन के सबसे बड़े फ्लैगशिप वेन्यू का शुभारंभ

मुंबई (अनिल बेदाग): पारिवारिक एवं सामाजिक मनोरंजन के क्षेत्र में ऑस्ट्रेलिया के सबसे बड़े ब्रांड, टाइमज़ोन ने मलाड के इनऑर्बिट मॉल में भारत में अपने सबसे बड़े, सबसे आकर्षक और मनोरंजन का बेमिसाल अनुभव प्रदान करने वाले फ्लैगशिप वेन्यू का शुभारंभ किया है। यह उपलब्धि इसलिए भी

EDITED BY: DAT BUREAU

UPDATED: Saturday, June 21, 2025

मुंबई (अनिल बेदाग): पारिवारिक एवं सामाजिक मनोरंजन के क्षेत्र में ऑस्ट्रेलिया के सबसे बड़े ब्रांड, टाइमज़ोन ने मलाड के इनऑर्बिट मॉल में भारत में अपने सबसे बड़े, सबसे आकर्षक और मनोरंजन का बेमिसाल अनुभव प्रदान करने वाले फ्लैगशिप वेन्यू का शुभारंभ किया है। यह उपलब्धि इसलिए भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि 2 दशक पहले ब्रांड ने इसी जगह पर भारत में अपने पहले वेन्यू की शुरुआत की थी। पहली और दूसरी मंजिल पर 24,626 वर्ग फुट के बड़े दायरे में फैला ये नया डेस्टिनेशन में खेलकूद, ज़ायकेदार भोजन और खुशियों भरे यादगार लम्हों का सबसे बड़ा केंद्र बनने के लिए तैयार है।

टाइमज़ोन के इस फ्लैगशिप वेन्यू को खास तौर पर डिज़ाइन किया गया है, मनोरंजक अनुभव प्रदान करने में एक नई मिसाल कायम करने वाला है। यहाँ आने वाले हर उम्र के लोगों को ऐसा मज़ेदार और उत्साह से भरा माहौल मिलेगा, जिसे ढेर सारी मौज-मस्ती और अपनों के साथ जुड़ने के लिए बनाया गया है। यहाँ की सुविधाओं में शामिल हैं:

टाइमज़ोन कैफे ने भारत में अपने तरह का पहले इन-वेन्यू कॉन्सेप्ट के रूप में शुरुआत की है, और यहाँ का मेन्यू खास तौर पर स्वादिष्ट खाने तथा अपनों के साथ उसे शेयर करने के लिए बनाया गया है। यहाँ फ़्यूज़न को ध्यान में रखकर 26 तरह के व्यंजनों की पेशकश की जाती है, जो हर उम्र के लोगों को पसंद आएंगे। इन्हें आधुनिक प्लेटिंग स्टाइल में इस तरह परोसा जाता है कि आप इन्हें परिवार और दोस्तों के साथ आराम से शेयर कर सकें। यहाँ के बेवरेज में जापानी मोजिटो मैजिक और कश्मीरी रोज पल्पी लीची कूलर जैसे हाथों से तैयार किए जाने वाले मॉकटेल से लेकर गाढ़े शेक, बच्चों के पसंदीदा क्रिस्पी कैरेमल और स्थानीय स्वाद से प्रेरित शिकंजी शामिल हैं। कॉफी पसंद करने वाले लोग ताज़ी बनी कॉफी का आनंद ले सकते हैं, जिनके लिए टर्किश कॉफी और ब्लैक फॉरेस्ट कॉफी के विकल्प को उपलब्ध हैं।

टाइमज़ोन इंडिया के सीईओ, अब्बास जबलपुरवाला ने कहा, “ये एक सुखद संयोग है कि हमारा नया और सबसे बड़ा केंद्र उसी जगह पर खुला है, जहाँ 2004 में भारत का पहला टाइमज़ोन लॉन्च किया गया था। यह नया केंद्र इस बात की मिसाल है कि, टाइमज़ोन इनोवेशन के साथ-साथ लोगों के अनुभव को यादगार बनाने के अपने संकल्प पर कायम है।”

इनॉर्बिट मॉल्स इंडिया के सीईओ, रजनीश महाजन ने कहा, “ये लम्हा इनऑर्बिट और टाइमज़ोन के बीच 2 दशकों से चली आ रही मज़बूत साझेदारी का उत्सव है। हमारे मॉल में उनके पहले वेन्यू से लेकर आज उनके फ्लैगशिप वेन्यू के लॉन्च तक, हमने साथ मिलकर ये सफर पूरा किया है। इससे जाहिर है कि हम एकजुट होकर आगे बढ़ने और अपने ग्राहकों को हमेशा नए अनुभव प्रदान करने के अपने इरादे पर अटल हैं।”

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले