हसौद बना अवैध लॉजों का गढ़ - ठुसेकेला हत्याकांड में उरांव परिवार के चारों शव बरामद, रायगढ़ एसपी मौके पर, जांच में जुटी पुलिस - अमेठी में चला अग्नि सचेतक प्रशिक्षण अभियान। - नवरात्रि का धमाका-जुल्मी सावरिया पर थिरकेगा देश - स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला पंचायत सभाकक्ष में अधिकारीयो कर्मचारियों के लिए विशेष स्वास्थ्य शिविर का किया गया आयोजनहसौद बना अवैध लॉजों का गढ़ - ठुसेकेला हत्याकांड में उरांव परिवार के चारों शव बरामद, रायगढ़ एसपी मौके पर, जांच में जुटी पुलिस - अमेठी में चला अग्नि सचेतक प्रशिक्षण अभियान। - नवरात्रि का धमाका-जुल्मी सावरिया पर थिरकेगा देश - स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला पंचायत सभाकक्ष में अधिकारीयो कर्मचारियों के लिए विशेष स्वास्थ्य शिविर का किया गया आयोजन

तीन सूत्रीय मांगों को लेकर रायपुर कूच से रोकी गईं मितानिनें

पुलिस के रवैये से नाराज मितानिनों ने प्रदेश भर में कई जगहों पर किया चक्का जाम और धरना प्रदर्शन।

EDITED BY: DAT BUREAU

UPDATED: Thursday, September 4, 2025

पुलकित दास महंत छत्तीसगढ़ प्रदेश स्टेट प्रभारी छत्तीसगढ़ दैनिक अयोध्या टाइम्स

Raigarh News : प्रदेशभर में तीन सूत्रीय मांगों को लेकर 27 अगस्त से हड़ताल पर बैठीं मितानिनें बुधवार को रायपुर के प्रस्तावित धरना-प्रदर्शन में शामिल होने के लिए निकली थीं। लेकिन रायगढ़ पुलिस ने कोडातराई पुसौर चौक पर उन्हें रोक दिया। इससे नाराज मितानिनें वहीं सड़क किनारे धरने पर बैठ गईं और जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया।

मितानिनों की प्रमुख 3 मांगें में मानदेय में बढ़ोतरी, सेवा का स्थायीकरण और कार्यस्थल पर सुरक्षा की गारंटी शामिल है लेकिन मितानिनों का कहना है कि प्रदेश सरकार उनकी समस्याओं के समाधान को लेकर गंभीर नहीं है। बार-बार आश्वासन के बावजूद अब तक ठोस पहल नहीं की गई है। ऐसे में राजधानी रायपुर में प्रस्तावित आंदोलन में शामिल होकर सरकार तक अपनी आवाज पहुँचाने की तैयारी थी, मगर पुलिस ने बीच रास्ते ही रोक दिया गया।

गौरतलब है कि मितानिन संघ के आह्वान पर प्रदेश के विभिन्न जिलों और तहसीलों से हजारों मितानिनें अलग-अलग साधनों से रायपुर रवाना हुई थीं। लेकिन आरोप है कि प्रदेश की बीजेपी सरकार के इशारे पर प्रदेश के विभिन्न जिलों और तहसीलों में पुलिस ने मितानिनों को रोका गया। रायगढ़ जिले में भी कोंडातराई चौक पर रोकी गईं मितानिनों ने दोपहर तक धरना प्रदर्शन कर कर अपना आक्रोश जताया और चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक सरकार ठोस पहल नहीं करती, उनका आंदोलन जारी रहेगा।

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले