जिला संवादाता अमेठी। जनपद में कृषकों को गुणवत्ता युक्त उर्वरक निर्धारित दर पर उपलब्ध कराने के लिए आज मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल के निर्देश पर कृषि विभाग एवं उपजिलाधिकारी की संयुक्त टीमों ने विभिन्न उर्वरक बिक्री केंद्रों व सहकारी समितियों का निरीक्षण किया। विकास खंड भादर में उप कृषि निदेशक सत्येन्द्र कुमार एवं उपजिलाधिकारी अमेठी आशीष सिंह ने टीकरमाफी और भादर समितियों सहित फुटकर दुकानों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान पाया गया कि टीकरमाफी और भादर समितियों में 14.5 टन यूरिया ट्रक से उतारी जा रही थी। वहीं डेमा साधन सहकारी समिति में 500 बोरी यूरिया उपलब्ध थी, जिसका वितरण मौके पर उपस्थित कृषकों को किया जा रहा था। अधिकारियों ने निर्देश दिया कि उर्वरक का वितरण उचित मूल्य पर केवल खतौनी के आधार पर किया जाए तथा किसी भी प्रकार की टैगिंग न की जाए।
इसी क्रम में जिला उद्यान अधिकारी रणविजय सिंह एवं उपजिलाधिकारी तिलोई अमित सिंह ने इफको किसान सेवा केंद्र मंडी जायस, साधन सहकारी समिति ब्रह्मानी, ओदारी तथा बसंत खाद बीज भंडार फुरसतगंज का निरीक्षण किया। वहीं जिला कृषि अधिकारी डॉ. राजेश कुमार और नायब तहसीलदार मुसाफिरखाना ने बाजार शुकुल विकास खंड में सरस्वती एंटरप्राइजेज, अमन खाद भंडार और पाली समिति का निरीक्षण किया। पाली समिति में 550 बोरी यूरिया की आपूर्ति प्राप्त हुई थी, जिसे तत्काल वितरण में लगाया गया।
सरस्वती एंटरप्राइजेज में किसानों से पूछताछ पर पाया गया कि यूरिया के साथ जिंक जबरन दिया जा रहा है, जिस पर तत्काल प्रभाव से दुकान का लाइसेंस निरस्त कर दिया गया और NPK का एक नमूना भी जांच हेतु लिया गया। जिला कृषि अधिकारी द्वारा निरीक्षण के दौरान सभी उर्वरक विक्रेताओं को रेट बोर्ड लगाने, स्टॉक और बिक्री रजिस्टर को मेंटेन करने, कैश मेमो, तथा हर हाल में कृषकों को पीओएस मशीन के माध्यम से ही उर्वरक वितरण करने के निर्देश दिए गए।
जिला कृषि अधिकारी ने सभी विक्रेताओं को कड़े निर्देश दिए हैं कि किसी भी स्थिति में सीमावर्ती जिलों में उर्वरक की बिक्री न की जाए। ऐसा करने पर संबंधित विक्रेता के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी। इस संबंध में पुलिस विभाग को भी निर्देश जारी किए गए हैं। उन्होंने बताया कि अमेठी को शीघ्र अतिशीघ्र ही 936 एमटी यूरिया (सहकारिता क्षेत्र) एवं 400 एमटी यूरिया (निजी क्षेत्र) की नई खेप अयोध्या और रायबरेली से प्राप्त होगी। उन्होंने बताया कि जनपद में यूरिया की कोई कमी नहीं है किसान भाई अनावश्यक रूप से परेशान ना हो सभी किसानों को उनकी जोत के अनुसार यूरिया उपलब्ध कराई जाएगी।