जिला संवादाता अमेठी/मुसाफिरखाना अमेठी । क्षेत्र के पूरे भवन रुदौली गांव में धान की फसल में जहरीली दवा छिड़कने के संदेह को लेकर गुरुवार की दोपहर लगभग 11 बजे देवर ने भाभी भतीजे की कुल्हाड़ी से हमला कर निर्मम हत्या कर दी थी जिसको लेकर ग्रामीणों ने हत्यारोपियो की शीघ्र गिरफ्तारी परिजनों को आर्थिक सहायता एवं सुरक्षा दिलाने की मांग को लेकर सड़क जाम कर हंगामा काटा एसडीएम व पुलिस प्रशासन के आश्वासन के बाद ग्रामीण शांत हुए।
बता दें कि गुरुवार की दोपहर जमीनी रंजिश एवं धान की फसल में जहरीली दवा छिड़कने के संदेह के चलते रुदौली पूरे भवन गांव की सिवान के खेत में काम करते समय देवर रामराज उर्फ राजू पुत्र स्वामीनाथ अपनी पत्नी रामलली एवं दो पुत्रियों के साथ मिलकर अपनी सगी भाभी रामावती व भतीजा आकाश सरोज पुत्र उदय राज की कुल्हाड़ी से काटकर निर्मम हत्या कर दी थी मृतका के परिवार में सिर्फ एक बेटा विक्रम सरोज शेष बचा है जो शहर अंबाला में रहता था |
घटना की सूचना पर जब वह घर पहुंचा तो घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने हत्यारोपियो की शीघ्र गिरफ्तारी एवं पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता एवं सुरक्षा की मांग करते हुए रोड जामकर हंगामा काटने लगे मौके पर मौजूद कोतवाली पुलिस ग्रामीणों को शांत कराने का प्रयास किया ग्रामीण अपनी मांग पर अड़े रहे सूचना पर एसडीएम अभिनव कनौजिया पुलिस क्षेत्राधिकारी अतुल कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक विवेक कुमार सिंह,धीरेन्द्र यादव अवनेष कुमार सहित आसपास के थानों की पुलिस मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवार को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया एसडीएम के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने शव का अंतिम संस्कार किया प्रभारी निरीक्षक विवेक कुमार सिंह ने बताया कि हत्यारोपियों के गिरफ्तारी के लिए एस ओ जी व सर्विलांस पुलिस के साथ साथ कोतवाली पुलिस की तीन टीम गठित कर दी गयी है चिन्हित स्थानों पर निरंतर दबिश दी जा रही है शीघ्र ही हत्यारोपी सलाखों के पीछे होंगे।