अमेठी संवाददाता विजय कुमार सिंह
गुरुवार को दोपहर 11 बजे पुरानी जमीनी रंजिश के चलते कोतवाली क्षेत्र के रुदौली गांव निवासी आकाश सरोज पुत्र स्व उदय राज सरोज पूरे भवन गांव की सिवान में धान की फसल की निराई कर रहे थे कि इसी बीच उनके चाचा अपनी पत्नी व दो पुत्री के साथ मौके पर पहुंचकर धान की फसल में दवा के छिड़काव की बात को लेकर वाद विवाद में आक्रोशित होकर चाचा ने भतीजे आकाश को लाठी डंडों एवं धारदार हथियार से मारने पीटने लगे बगल के खेत में धान की फसल की निराई कर रही आकाश की मां रामवती बीच बचाव करने पहुंची |
उसे भी मारपीट कर मरणासन्न कर हमलावर फरार हो गए मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने आनन फानन में लहूलुहान मां बेटे को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले आए जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया सूचना पर सीओ अतुल कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक विवेक कुमार सिंह मय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का जायजा लेते हुए शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी घटना की जानकारी होने पर पुलिस अधीक्षक अर्पणा रजत कौशिक मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लेते हुए संबंधित पुलिस अधिकारियों को घटना से जुड़े आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए |