रिपोर्ट अजय वर्मा
सुल्तानपुर | जनपद के जयसिंहपुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत बरौसा चौराहे पर जिला उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के जिला प्रभारी बाबा संदीप श्रीवास्तव के नेतृत्व में कार्यकर्ता समीक्षा बैठक आयोजित की गई तथा व्यापारियों की जन समस्याओं को प्रमुखता से सुना गया जिसमें प्रमुख मुद्दा बरौसा चौराहे पर सुलभ शौचालय न होने के कारण व्यापारियों व आम जनमानस को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है वही जयसिंहपुर तहसील गेट के आगे सड़क पर रम्बल स्ट्रीप ब्रेकर न होने के कारण आए दिन घटनाएं घटित होती रहती हैं जिसमें बैठक के दौरान जिला अधिकारी सुल्तानपुर कुमार हर्ष से समस्याओं का निस्तारण करने की मांग की गई तथा संगठन द्वारा यह निर्णय लिया गया कि यदि जनसंस्याओ का निस्तारण प्रशासन नहीं करता है तो तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन कर जन समस्याओं से प्रशासन के अधिकारियों को अवगत कराने का कार्य किया जाएगा कार्यकर्ता समीक्षा बैठक के मुख्य अतिथि बाबा संदीप श्रीवास्तव ने कहा कि व्यापारी अपने कर्तव्यों का पालन बहुत ही ईमानदारी के साथ करें जिससे समाज में व्यापारियों की एक सुंदर छवि बन सके श्री बाबा ने कहा कि व्यापारी समाज का एक महत्वपूर्ण अंग है जिसकी रक्षा सुरक्षा के लिए सरकार सदैव तत्पर हैं मौजूदा सरकार में जो गुंडई करता है या तो वह प्रदेश के बाहर चला जाता है या फिर ऐसी जगह चला जाता है जहां से वह वापस नहीं आता है इसलिए हमें अपना व्यापार निर्भीक निडर होकर बिना भैय के अपना व्यापार करना चाहिए संगठन सदैव व्यापारियों की जनसंख्या को लेकर संघर्ष करता चला आ रहा है और आगे भी व्यापारियों की रक्षा सुरक्षा के लिए संघर्ष करता रहेगा इस मौके पर लालू प्रसाद वर्मा राम सुखपाल धीरेंद्र प्रताप सिंह संतोष तिवारी गिरजा शंकर तिवारी संजय मिश्रा सहित अन्य व्यापारी मौजूद रहे






