आईपीएल 2026 की मिनी नीलामी में अमेठी के प्रशांत वीर ने रचा इतिहास, र - लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा, 4 लोगों की दर्दनाक मौत - यमुना एक्सप्रेसवे पर कोहरे का कहर, 17 मौते, 70 घायल - फारुख सईद ने सोनी सब के 'इत्ती सी खुशी' में राजनाथ वर्मा के रूप में एक प्रभावशाली उपस्थिति और बहु-स्तरीय गहनता लाई है - 69वीं राष्ट्रीय विद्यालयी खेल प्रतियोगिता कुराश का सहारनपुर में हुआ आगाजआईपीएल 2026 की मिनी नीलामी में अमेठी के प्रशांत वीर ने रचा इतिहास, र - लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा, 4 लोगों की दर्दनाक मौत - यमुना एक्सप्रेसवे पर कोहरे का कहर, 17 मौते, 70 घायल - फारुख सईद ने सोनी सब के 'इत्ती सी खुशी' में राजनाथ वर्मा के रूप में एक प्रभावशाली उपस्थिति और बहु-स्तरीय गहनता लाई है - 69वीं राष्ट्रीय विद्यालयी खेल प्रतियोगिता कुराश का सहारनपुर में हुआ आगाज

विकास खण्ड लम्भुआ में बी यल ओ और सुपरवाइजर की हुई ट्रेनिंग

रिपोर्ट अशोक कुमार वर्मा सुल्तानपुर | जनपद के विकास खण्ड लम्भुआ में उपजिलाधिकारी गामिनी सिंगला की अध्यक्षता में चुनाव के मद्देनजर 96/B L O और 17 सुपरवाइजरों को ट्रेनिंग दी गई परंतु वोटर लिस्ट नहीं मुहैया कराई गई इस कार्यक्रम को 19 अगस्त से 29 सितम्बर तक

EDITED BY: DAT BUREAU

UPDATED: Sunday, September 7, 2025

रिपोर्ट अशोक कुमार वर्मा

सुल्तानपुर | जनपद के विकास खण्ड लम्भुआ में उपजिलाधिकारी गामिनी सिंगला की अध्यक्षता में चुनाव के मद्देनजर 96/B L O और 17 सुपरवाइजरों को ट्रेनिंग दी गई परंतु वोटर लिस्ट नहीं मुहैया कराई गई इस कार्यक्रम को 19 अगस्त से 29 सितम्बर तक गांव गांव घर-घर जाकर सर्वे करना है जिसका नाम जोड़ना है किसका नाम हटाना है सभी फॉर्मेट पर उपलब्ध कराते हुए एक अतिरिक्त फॉर्म के माध्यम से तहसील में बने निर्वाचन कार्यालय में जमा करना होगा जिससे चुनाव में कोई त्रुटि न हो वही B L O और सुपरवाइजर का चयन का पूर्व में ही हो चुका था।

कुछ सुपरवाइजरों ने निर्वाचन सूची की मांग की जिस काल प्रात से ही कार्य शुरू हो सके लेकिन उपलब्ध न होने के कारण मुहैया नहीं कराई जा सकी वही साथ-साथ खण्ड विकास अधिकारी ने ब्लॉक कर्मचारी संजय सरोज का नम्बर उपलब्ध कराया जिससे जो भी समस्याएं हो उनसे संपर्क कर समस्याओं का निस्तारण कर सकें विकास खण्ड अधिकारी ने यह भी कहा की संजय सरोज को काफी अनुभव है काफी चुनाव सम्पन्न करा चुके हैं जिम्मेदार ठहराते हुए उप जिलाधिकारी भी तहसील के लिए रवाना हो गई |

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले