रिपोर्ट अशोक कुमार वर्मा
सुल्तानपुर | जनपद के लंभुआ तहसील क्षेत्र के अंतर्गत जन्माष्टमी के अवसर पर आज स्व० पंडित राम नयन तिवारी प्रधान जमखुरी की स्मृति में इनके पुत्र समाजसेवी इ० उमेशचंद्र त्रिपाठी प्रधान जमखुरी द्वारा श्मशान घाट धोपाप पर स्थापित कराया गया वाटर कूलर और वाटर कूलर का उद्घाटन श्री शिवमूर्त सिंह (फ़ौजी) के कर कमलों द्वारा किया गया प्रधान उमेश चन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि श्मशान घाट पर लोगों को पीने के पानी की समस्या न हो और लोगों को शुद्ध व स्वच्छ पेय जल आसानी से मिल सके इसके लिए उन्होंने अपने पिता की स्मृति में वाटर कूलर लगवाने का मन बनाया और आज वो सपना पूरा भी हो गया उन्होंने कहा कि निश्चित ही इससे लोगों को लाभ होगा और आम जनमानस को शीतल पेयजल मिल सकेगा मौके पर प्रधान प्रतिनिधि श्री रमाकांत त्रिपाठी, विनीत तिवारी, सुजीत तिवारी, विनय सिंह,रवि पाण्डेय,पिंटू तिवारी ,राजमणि गिरी, हिमांशु त्रिपाठी,मानस तिवारी,जय प्रकाश यादव आदि मौजूद रहे।






