संवाददाता बाबा संदीप श्रीवास्तव
जयसिंहपुर में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर सोमवार को जयसिंहपुर तहसील सभागार में बूथ लेवल ऑफिसरों (बीएलओ) का प्रशिक्षण कराया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपजिलाधिकारी प्रभात कुमार सिंह और तहसीलदार मयंक मिश्र ने बीएलओ को उनके कार्य और जिम्मेदारियों की विस्तार से जानकारी दी।तहसील क्षेत्र में कुल 235 बीएलओ लगाए गए हैं।
इनमें जयसिंहपुर, मोतिगरपुर, कूरेभार और दोस्तपुर ब्लॉक की ग्राम पंचायतें आंशिक रूप से शामिल हैं। अधिकारियों ने बीएलओ को घर-घर जाकर मतदाताओं की सही जानकारी जुटाने, नए नाम जोड़ने, मृत या अपात्र मतदाताओं के नाम हटाने और मतदाता सूची को अद्यतन करने का निर्देश दिया राज्य निर्वाचन आयोग की अधिसूचना के मुताबिक पंचायत आम निर्वाचन-2025 के लिए 18 अगस्त 2025 से 13 जनवरी 2026 तक मतदाता सूची का पुनरीक्षण कराया जाएगा।
इस दौरान 19 अगस्त से 29 सितम्बर तक बीएलओ घर-घर जाकर गणना और सत्यापन का कार्य करेंगे। 22 सितम्बर तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे, जबकि 23 से 29 सितम्बर तक ऑनलाइन आवेदनों की घर-घर जांच होगी इसके बाद 30 सितम्बर से 06 अक्तूबर तक निर्वाचक नामावली के आधार पर परिवारवार पाण्डुलिपि तैयार होगी। 07 अक्टूबर से 23 नवम्बर तक मतदान केंद्रवार पाण्डुलिपियां बनाई जाएंगी।
24 नवम्बर को पूरक सूची का प्रकाशन होगा चुनाव आयोग के कार्यक्रम के तहत 06 से 12 दिसम्बर तक दावे-आपत्तियां ली जाएंगी और 13 से 19 दिसम्बर तक उनका निस्तारण किया जाएगा। 20 से 23 दिसम्बर तक पाण्डुलिपियां सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को भेजी जाएंगी। 24 दिसम्बर से 08 जनवरी तक पूरक सूची का कम्प्यूटरीकरण होगा। अंतिम चरण में 09 से 14 जनवरी तक मतदान केंद्रवार सूचियों का कम्प्यूटरीकरण और प्रिंटिंग कार्य होगा निर्वाचन नामावली का अंतिम प्रकाशन 15 जनवरी 2026 को किया जाएगा।






