अमेठी संवाददाता विजय कुमार सिंह
हत्या के आरोप में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, चाकू बरामद
अमेठी। थाना जामो पुलिस ने हत्या के अभियोग में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद किया है। पुलिस अधीक्षक अमेठी श्रीमती अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी शैलेन्द्र कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई।
जानकारी के अनुसार, 08 अगस्त को क्षेत्राधिकारी गौरीगंज अखिलेश वर्मा के नेतृत्व में थाना जामो पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मोटरसाइकिल सवार अभियुक्त राम बहादुर पुत्र छोटेलाल निवासी पूरे चितई, थाना जामो को गिरफ्तार किया। पूछताछ में अभियुक्त ने स्वीकार किया कि 05 अगस्त को शराब पीने को लेकर उसका राजेश कुमार से विवाद हुआ था। इसके बाद 08 अगस्त की सुबह उसने राजेश कुमार को देखकर बेइज्जती का बदला लेने के लिए मछली काटने वाला चाकू लेकर चितई चौराहा के पास इंतजार किया और मौका पाकर पीछे से हमला कर फरार हो गया।
अभियुक्त की निशानदेही पर चितई रोड किनारे पानी से घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद किया गया। बरामदगी के आधार पर मुकदमे में 4/25 आर्म्स एक्ट की बढ़ोत्तरी की गई। पुलिस ने अभियुक्त की मोटरसाइकिल यूपी 36 ए 0131 को भी सीज कर दिया है। गिरफ्तारी में प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह समेत थाना जामो की टीम शामिल रही।