अमेठी संवाददाता विजय कुमार सिंह
कमरौली पुलिस ने अवैध तमंचा और कारतूस के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार
अमेठी के मछरिया गांव का रहने वाला है गिरफ्तार युवक, पहले से दर्ज हैं कई गंभीर मामले
अमेठी। जनपद में अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत कमरौली पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने एक युवक को अवैध तमंचा और दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। युवक के खिलाफ पहले से कई गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अमेठी श्रीमती अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र कुमार सिंह के पर्यवेक्षण और क्षेत्राधिकारी मुसाफिरखाना अतुल कुमार सिंह के नेतृत्व में की गई।
थाना कमरौली पुलिस टीम ने 7 अगस्त 2025 को क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु व वाहन चेकिंग के दौरान मछरिया गांव, थाना जगदीशपुर निवासी हरिओम मिश्रा पुत्र अशोक मिश्रा (उम्र लगभग 22 वर्ष) को गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान उसके पास से एक तमंचा और दो जिंदा कारतूस (315 बोर) बरामद हुए।
पुलिस ने मामले में आर्म्स एक्ट की धारा 3/25 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास:
गिरफ्तार अभियुक्त हरिओम मिश्रा के खिलाफ जनपद के विभिन्न थानों में पहले से दर्ज कई आपराधिक मुकदमे हैं, जिनमें गंभीर धाराएं शामिल हैं।
- मु.अ.सं. 397/22, धारा 323, 325, 504, 506 व एससी/एसटी एक्ट – थाना जगदीशपुर
- मु.अ.सं. 57/22, धारा 323, 504, 506 – थाना जामो
- मु.अ.सं. 64/23, धारा 307, 323, 324, 325, 504, 506 – थाना जामो
- मु.अ.सं. 152/25, धारा 115(2), 351(3), 352 – थाना जामो
पुलिस टीम:
इस कार्रवाई में थानाध्यक्ष मुकेश कुमार, उपनिरीक्षक कर्मवीर सिंह, हेड कांस्टेबल सुरेश मिश्रा, कांस्टेबल राहुल कुमार, कुंवर सिंह, नीरज कुमार व आशिम मलिक शामिल रहे।
कमरौली पुलिस की इस सफलता को क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है