ब्यूरो चीफ विपिन सिंह चौहान फर्रुखाबाद
जनपद में पुलिस विभाग में प्रशासनिक फेरबदल के तहत पुलिस अधीक्षक श्रीमती आरती सिंह ने उपनिरीक्षक शंकरानंद को थाना राजेपुर का नया प्रभारी नियुक्त किया है। वे अब थानाध्यक्ष राजेपुर के रूप में कार्यभार संभालेंगे।यह बदलाव वर्तमान प्रभारी निरीक्षक नवीन कुमार सिंह के जनपद इटावा स्थित आरटीसी (रीफ्रेशर ट्रेनिंग कोर्स) के लिए रवाना होने के कारण किया गया है।नए प्रभारी उपनिरीक्षक शंकरानंद को एक मेहनती, अनुशासित और कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी के रूप में जाना जाता है। उनकी नियुक्ति से क्षेत्र में कानून व्यवस्था को नई दिशा और मजबूती मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।स्थानीय लोगों को अब थाने में नई ऊर्जा और प्रभावशाली कार्यप्रणाली की आशा है।
