ब्यूरो चीफ विपिन सिंह चौहान फर्रूखाबाद
थाना अमृतपुर पुलिस ने दो नाबालिग बालिकाओं को बहला-फुसलाकर भगाने के मामले में वांछित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के नाम पंकज यादव पुत्र रामरहीश यादव निवासी ग्राम कोटियापुर, पिथनापुर थाना अमृतपुर, तथा रंजीत पुत्र आदेश निवासी ग्राम सुल्तान नगर, कोतवाली मोहम्मदाबाद, जनपद फतेहगढ़ हैं।यह कार्रवाई वरिष्ठ अधिकारियों – अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन श्री आलोक सिंह, पुलिस उपमहानिरीक्षक श्री हरीश चन्दर, पुलिस अधीक्षक श्रीमती आरती सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. संजय सिंह तथा क्षेत्राधिकारी अमृतपुर श्री अजय वर्मा – के निर्देशन में अमृतपुर पुलिस टीम द्वारा की गई।
घटना का संक्षिप्त विवरण:
दिनांक 27 जुलाई 2025 को वादी ने थाना अमृतपुर में शिकायत दर्ज कराई थी कि उपरोक्त दोनों अभियुक्त उसकी दो पुत्रियों को बहला-फुसलाकर भगा ले गए हैं। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए जांच शुरू की और दोनों बालिकाओं को सुरक्षित बरामद कर लिया गया। बयान व मेडिकल परीक्षण के आधार पर प्रकरण में आवश्यक धाराएं जोड़ी गईं और जांच को आगे बढ़ाया गया। मुखबिर की सूचना पर अमृतपुर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने अपने अपराध को स्वीकार किया और कहा कि वे अपनी बात न्यायालय में प्रस्तुत करेंगे।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम: , उपनिरीक्षक श्री श्याम सिंह महिला ,कांस्टेबल पूनम कांस्टेबल मनीष कुमार
फतेहगढ़ पुलिस द्वारा की गई यह कार्रवाई बालिकाओं की सुरक्षा और कानून व्यवस्था के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है। आरोपियों के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है।