ब्यूरो चीफ विपिन सिंह चौहान फर्रूखाबाद
थाना अमृतपुर क्षेत्र के गांव गुर्जरपुर पमारान के रहने वाले लापता युवक ओमवीर का थाना अमृतपुर पुलिस अभी तक कोई सुराग नहीं लगा सकी। बीते दिन पुलिस की कार्यशैली से थक हार कर ओमवीर की पत्नी परिजनों सहित जनपद की तेज तर्रार पुलिस अधीक्षक आरती सिंह की चौखट पर न्याय की गुहार लगाने पहुंची। ओमवीर की पत्नी धर्मशीला ने पुलिस अधीक्षक को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि गांव के ही कुछ लोगों ने पूर्व रंजिशन उसके पति के साथ कुछ अनहोनी की है। लापता युवक ओमवीर की पत्नी धर्मशीला के अनुसार एक बर्ष पूर्व भी उपरोक्त नामदर्ज लोगों ने हमारे पति ओमवीर के साथ जमकर मारपीट कर मरणासन्न हालत में पहुंचा दिया था। उस समय डरे भयभीत परिजनों ने पुलिस से इस लिए शिकायत दर्ज नहीं की थी कि दबंगों ने धमकी दी थी कि अगर पुलिस से शिकायत की तो जान से हांथ धो बैठोगे । पीड़िता धर्मशिला का कहना है कि उन्हें पूरी संभावना है कि इन्हीं लोगों द्वारा उनके पति के साथ कुछ अनहोनी की मंशा को लेकर उनको गायब कर दिया गया है। बुधवार को थाने पहुंची पीड़िता धर्मशिला का साफ तौर पर कहना है कि हमारे पति को उपरोक्त नामदर्ज लोगों ने ही गायब किया है। पीड़िता का कहना है कि बीते दिन वह थाना पुलिस द्वारा उनकी फरियाद ना सुने जाने के कारण पुलिस अधीक्षक की चौखट पर न्याय की गुहार लगाने गई थी जिससे आगबबूला होकर कुछ नाम जद लोगों के साथ लगभग 50-60 लोग उनके घर पर चढ़ाई करने के लिए आ गए। जान माल की धमकी देने के साथ-साथ मुझे तहरीर से नाम वापस लेने का दबाव बनाया। डरे सहमे परिजनों ने पुलिस को जिसकी सूचना दी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दो लोगों को साथ लेकर थाना अमृतपुर पहुंची। पीड़िता धर्मशिला ने बताया कि दबंगों से भयभीत में परिजनों के साथ थाना अमृतपुर पहुंची तो देखा घटना स्थल से जिन्हें पुलिस पकड़कर लाई उन्हें थाना परिसर में बाकायदा कुर्सी पर वाइज्जत बैठा देख अचंभित रह गई कि जिन लोगों द्वारा मेरे घर पर चढ़ाई की गई उन्हों उन्हें थाना पुलिस इतनी इज्जत दे रही है तो सीधी सी बात समझ में आई कि मुझे न्याय मिलना मुश्किल दिख रहा है। दबंगों द्वारा नाम वापस लेने की धमकी देने वालों के विरुद्ध प्रार्थना पत्र लिख थाना प्रभारी को दिया तो उल्टे थाना प्रभारी आग बबूला हो उठी और झल्लाते हुए मुझसे कहने लगी कि पुलिस अधीक्षक के यहां क्यों गई तो पीड़िता धर्मशिला ने अपनी सफाई में कहा कि इतना लंबा समय हमारे पति को गायब हुए हो गया थाना पुलिस से कोई मदद नहीं मिलती देख मजबूरन पुलिस अधीक्षक आरती सिंह से हकीकत बता मदद मांगने गई थी। धर्मशिला की सफाई ने और आग में घी का काम किया थाना प्रभारी ने कहा कि हमने गुमसुदगी तो दर्ज कर ली थी जांच चल रही थी फिर क्यों इतनी जल्दी फतेहगढ़ पहुंच गई। पीड़िता धर्मशिला ने अपनी बुधवार की घटना बताई और प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि 50-60 दबंगो के द्वारा घर पर चढ़ाई करने की तहरीर है। थाना प्रभारी ने प्रार्थना पत्र देखा और पीड़िता धर्मशिला से प्रार्थनापत्र से कुछ नाम हटाने को मुझ पर दबाव डालने लगी और साफ तौर से कहा कि जबतक नाम नहीं हटाएगी प्रार्थना पत्र पर कार्यवाही नहीं होगी। रोती विलखती धर्मशिला कहती हैं कि थाना अध्यक्ष सहित पुलिस हमारे प्रति कोई सहयोग नहीं कर रही है। उन्हें अंदेशा है कि कहीं उनके पति के साथ कोई अनहोनी न घट जाए। धर्मशिला ने कहा कि अभी तक बड़े पैमाने पर पुलिस द्वारा कोई विशेष कार्यवाही नहीं की जा रही है, जब से मेरे पति गायब हुए हैं उसके अगले दिन ही मैंने तहरीर दी परंतु अभी तक थाना पुलिस द्वारा कोई सक्रियता दिखाई गई होती तो शायद अब तक उसके पति वापस आ जाते। धर्मशिला का कहना है कि अब जिन लोगों पर उसे शक है वह लोग उसके घर पर भी चढ़ाई करने लगे हैं तथा जान माल की धमकी दे रहे हैं। ऐसे में उसके या उसके परिवार के अन्य लोगों के साथ भी कोई अनहोनी घट सकती है परंतु इसके बावजूद भी थाना पुलिस अभी तक मामले को गंभीरता से नहीं ले रही है।