ब्यूरो चीफ विपिन सिंह चौहान फर्रूखाबाद
थाना क्षेत्र अमृतपुर के ग्राम गुर्जरपुर पमारान निवासी ओमवीर बीते कई दिनों से रहस्यमय तरीके से लापता हैं। उनकी पत्नी धरमशीला ने मामले में पति के अपहरण की आशंका जताते हुए पुलिस अधीक्षक फतेहगढ़ को प्रार्थना पत्र सौंपकर न्याय की गुहार लगाई है।धरमशीला ने बताया कि उनके पति ओमवीर की साइकिल मरम्मत की दुकान मेन रोड पर है। दिनांक 20 जुलाई की शाम लगभग 7 बजे वह रोज की तरह दुकान बंद करके घर आए और कपड़े बदलने के बाद भोजन करने की बात कहकर अपने परिचित रामू यादव पुत्र अजयपाल के साथ बाहर निकल गए। लेकिन उसके बाद वह वापस घर नहीं लौटे।धरमशीला के अनुसार रामू यादव कुछ घंटों बाद अपने घर लौट आया, लेकिन जब उससे ओमवीर के बारे में पूछताछ की गई तो उसने किसी भी प्रकार की जानकारी होने से इनकार कर दिया। रातभर घरवालों ने आसपास के इलाकों में तलाश की, परंतु कोई सुराग नहीं मिला।मामले की जानकारी अगली सुबह ओमवीर की मां राजेश्वरी द्वारा थाना अमृतपुर को दी गई, लेकिन परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया और सिर्फ एक सामान्य तस्करा जीडी संख्या 55 में दर्ज करके चुप बैठ गई। अब तक पुलिस द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।धरमशीला ने आशंका व्यक्त की है कि कुछ व्यक्ति जिनसे ओमवीर की पुरानी रंजिश थी – जैसे कि देवेंद्र यादव पुत्र जहार सिंह, गुलाब सिंह उर्फ तिलक पुत्र फकीरे यादव, सुरजीत यादव पुत्र अजयपाल यादव, श्यामवीर पुत्र कन्हैयालाल और बंटी उर्फ रामऔतार पुत्र मलखान – इन लोगों ने उनके पति का अपहरण कर किसी अनहोनी को अंजाम दिया हो।
पीड़ित परिवार काफी परेशान और भयभीत है। धरमशीला ने पुलिस अधीक्षक से पति की शीघ्र बरामदगी और आरोपियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की है।
