ब्यूरो चीफ विपिन सिंह चौहान फर्रूखाबाद
राजेपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) राजेपुर में सोमवार को सास-बहू सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य परिवार नियोजन, महिलाओं के स्वास्थ्य और पारिवारिक समरसता को बढ़ावा देना रहा। सम्मेलन में बड़ी संख्या में सास-बहुओं ने सहभागिता की।
सम्मेलन की खास बात यह रही कि बहुओं ने अपनी सास को उपहार देकर न सिर्फ भावनात्मक रिश्ता मजबूत किया, बल्कि आपसी मतभेदों को दूर करने और एकजुट होकर परिवार चलाने का संकल्प लिया। बहुओं ने कहा कि वे सास को केवल घर की बुजुर्ग नहीं, बल्कि एक मार्गदर्शक के रूप में मानेंगी। वहीं, सासों ने भी बहुओं को बेटी समान समझकर सहयोग देने का वादा किया।कार्यक्रम में आशा कार्यकर्ताओं की भूमिका भी सराहनीय रही। उन्होंने परिवार नियोजन से जुड़ी जानकारी दी और “छोटा परिवार – सुखी परिवार” के महत्व को समझाया। इस अवसर पर MOIC, ANM, CHO, BPM, BCPM व अन्य स्वास्थ्य अधिकारी भी मौजूद रहे।सम्मेलन में खेल, संवाद और गीतों के माध्यम से सास-बहू के रिश्ते को और मधुर बनाने का प्रयास किया गया। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहन स्वरूप उपहार भी वितरित किए गए।