ब्यूरो चीफ विपिन सिंह चौहान फर्रूखाबाद
पुलिस ने जारी किया रूट डायवर्जन प्लान श्रावण मास की तृतीय सोमवार (सोमवारी) और नाग पंचमी पर्व को लेकर पूरे जनपद में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है। कांवड़ यात्रा, जलाभिषेक, मंदिरों में दर्शन व अन्य धार्मिक गतिविधियों के मद्देनज़र यातायात व्यवस्था को दुरुस्त बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस प्रशासन ने विशेष रूट डायवर्जन प्लान लागू कर दिया है।यह रूट डायवर्जन दिनांक 26 जुलाई 2025 को रात्रि 8:00 बजे से लागू होकर 29 जुलाई 2025 को रात्रि 8:00 बजे तक प्रभावी रहेगा। इस दौरान जनपद फतेहगढ़ की सीमाओं में भारी मालवाहक वाहनों (जैसे ट्रक, टैंकर, डीसीएम, डंपर व लोडर आदि) के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है।जनहित में पुलिस प्रशासन द्वारा जारी रूट डायवर्जन की प्रमुख व्यवस्था इस प्रकार है। 1. कन्नौज-कानपुर रोड से आने वाले भारी वाहन:इन वाहनों को फतेहगढ़ में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। इन्हें छिबरामऊ के रास्ते जनपद कन्नौज से बिबरू होकर मैनपुरी की ओर डायवर्ट किया जाएगा। 2. छिबरामऊ से जहानगंज होकर फतेहगढ़ आने वाले वाहन:ऐसे सभी भारी वाहनों को छिबरामऊ से जनपद कन्नौज की सीमा पर बिबरू होकर मैनपुरी भेजा जाएगा। 3. बिबरू होते हुए मैनपुरी से फतेहगढ़ आने वाले वाहन:
इन सभी वाहनों को बिबरू से ही मैनपुरी जनपद में रोक दिया जाएगा, जिससे वे फतेहगढ़ की ओर न आ सकें। 4. जनपद एटा से फतेहगढ़ आने वाले भारी वाहन:
इन्हें अलीगंज बॉर्डर (जनपद एटा) पर ही रोक दिया जाएगा ताकि वे जनपद की सीमा में प्रवेश न कर सकें। 5. शाहजहांपुर-बरेली की ओर से आने वाले भारी वाहन:
उन्हें थाना अल्लागंज, हुल्लापुर एवं जलालाबाद चौरोई घाट के रास्ते जयनपुर (शाहजहांपुर सीमा) पर रोककर वैकल्पिक मार्गों से भेजा जाएगा। 6. जनपद हरदोई की ओर से फतेहगढ़ आने वाले भारी वाहन:
इन वाहनों को रूपापुर थाना व सवायजपुर थाना (हरदोई जनपद) की सीमा में ही रोक दिया जाएगा।
इस अवधि में कोई भी भारी मालवाहक वाहन फतेहगढ़ शहर की ओर प्रवेश नहीं कर सकेगा। प्रशासन ने सभी वाहन चालकों, ट्रांसपोर्ट कंपनियों व आमजन से अपील की है कि वे प्रशासन के निर्देशों का पालन करें और वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें। यह व्यवस्था श्रद्धालुओं की सुरक्षा, सुगम यातायात और शांतिपूर्ण धार्मिक आयोजन के लिए बेहद आवश्यक है।जनपद पुलिस द्वारा रूट डायवर्जन की सतत निगरानी की जाएगी। उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।