अयोध्या टाइम्स एस बी यादव ब्यूरो चीफ सिंहपुर।
विकास क्षेत्र के भानीपुर ग्राम पंचायत के गाँव पूरे खुशियाल दास में ब्रहस्पतिवार को जिला पंचायत निधि द्वारा नवनिर्मित सगरा का वैदिक मंत्रोच्चारण पूजा-पाठ के साथ जिला पंचायत सदस्य विकास यादव ने उद्घाटन किया। नवनिर्मित सगरा का उद्घाटन करते हुए जिला पंचायत सदस्य विकास यादव ने उपस्थित लोंगो को संबोधित करते हुए कहा कि इस सगरा निर्माण से स्थानीय लोगों को कई लाभ है जिनमें जल संरक्षण,सिंचाई,पशुओं को पीने का पानी, वर्षा जल को एकत्रित करना, ग्राउंड वाटर को रीचार्ज करने का कार्य,तथा प्राकृतिक संपदा को बढ़ावा देने के साथ ही पर्यावरण को बेहतर बनाने में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका होगी। जिसका लाभ यहां की स्थानीय जनता को मिलेगा।उन्होंने कहा कि मैं सदैव जीवन पर्यन्त आप सभी की सेवा में उपस्थित रहूँगा। सगरा के निर्माण से गांव वासियों सहित आस-पास के लोगों में काफी उत्साह देखा गया। इस कार्य की लोगों ने जमकर सराहना की है। कार्यक्रम के अवसर पर आदिल लतीफ बंटी,लवलेश यादव,गया प्रसाद पासी,रमेश पासी,राजन गुप्ता ठेकेदार,शुभम यादव,काशी प्रसाद, मदन सिंह,अवधेश मिश्रा,पप्पू सिंह आदि तमाम गणमान्य उपस्थित रहें।