ब्यूरो चीफ विपिन सिंह चौहान फर्रूखाबाद
अमृतपुर सावन के इस महीने में शिव भक्त मंदिरों में पहुंचकर शिव आराधना के उपरांत गंगाजल दूध बेलपत्र व पुष्प शिवलिंग पर अर्पित करते हैं। कुछ शिव भक्त कांवर यात्रा में शामिल होकर गंगाजल लेकर गोला गोकर्णनाथ के लिए रवाना होते हैं। रास्ते में भजन गीत के साथ पैदल यात्रा भी करते हैं। इसी क्रम में आज खुदागंज शाहजहांपुर निवासी विशाल पुत्र लालाराम राज पुत्र उमेश शाहजहांपुर निवासी सत्यम पुत्र महावीर लाल सिंह पुत्र सतीश अपनी-अपनी बाइकों से पांचाल घाट से गंगाजल लेकर वापस जा रहे थे। उसी समय बरेली हाईवे पर रात्रि में बाइकों की आमने-सामने भिडन्त हो गई। जिससे चारों कांवड़िये गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल भिजवाया व उनके बारे में जानकारी जताकर परिजनों को सूचित किया गया। ऐसे ही एक घटना और घटित हो गई जिसमें कावड़िये जल लेकर वापस जा रहे थे और उनकी बाइके फिसल गई। कुतुआपुर शाहजहांपुर निवासी अवधेश पुत्र बाबूराम बृजपाल पुत्र भगवान दास निवासी बारसूइया हरदोई निवासी सत्येंद्र पुत्र अवधेश बाइक से जा रहे थे। ग्राम डाबरी के पास उनके साथ घटना घटित हो गई। जिससे वह लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायल कावड़िओ को स्वास्थ्य लाभ के लिए अस्पताल भिजवाया।