अमेठी में नकली जेवर दिखाकर ठगी करने वाले गिरोह का परदाफाँस - संक्रामक रोगों से बचाने के लिए सचिव व प्रधान ने गांवों में चलाया अभियान - सुबह उठते ही लगाते हैं सिगरेट का कश, ले सकती है आपकी जान - छात्रा की जान बचाने वाले युवक को पुलिस ने किया सम्मानित - अनुराग कश्यप, ऐश्वर्य ठाकरे और वेदिका पिंटो पहुँचे लखनऊ के प्रतिभा थिएटर, निशानची का किया प्रमोशनअमेठी में नकली जेवर दिखाकर ठगी करने वाले गिरोह का परदाफाँस - संक्रामक रोगों से बचाने के लिए सचिव व प्रधान ने गांवों में चलाया अभियान - सुबह उठते ही लगाते हैं सिगरेट का कश, ले सकती है आपकी जान - छात्रा की जान बचाने वाले युवक को पुलिस ने किया सम्मानित - अनुराग कश्यप, ऐश्वर्य ठाकरे और वेदिका पिंटो पहुँचे लखनऊ के प्रतिभा थिएटर, निशानची का किया प्रमोशन

दबंग खनन माफिया के हौंसले बुलन्द भावपुर चौरासी व कुसुमापुर में गंगा नदी की तलहटी से कर रहा खनन

ब्यूरो चीफ विपिन सिंह चौहान फर्रूखाबाद दबंग खनन माफिया धर्मेंद्र यादव के हौंसले बुलन्द, ग्राम पंचायत कुसुमाकर व भाऊपुर चौरासी से लगी गंगा की तलहटी से अवैध खनन का गोरखधंधा चला रहा है। गंगा की तलहटी से हो रहे अवैध खनन की भनक शायद तहसील प्रशासन ,

EDITED BY: DAT BUREAU

UPDATED: Saturday, July 19, 2025

ब्यूरो चीफ विपिन सिंह चौहान फर्रूखाबाद

दबंग खनन माफिया धर्मेंद्र यादव के हौंसले बुलन्द, ग्राम पंचायत कुसुमाकर व भाऊपुर चौरासी से लगी गंगा की तलहटी से अवैध खनन का गोरखधंधा चला रहा है। गंगा की तलहटी से हो रहे अवैध खनन की भनक शायद तहसील प्रशासन , खनन अधिकारी को है या नहीं ये तो तहसील प्रशासन जाने लेकिन खनन माफिया धर्मेंद्र यादव दबंग खनन माफियाओं में सुमार है जो राजेपुर थाना क्षेत्र से लेकर अमृतपुर थाना क्षेत्र में विख्यात खनन माफिया है। राजेपुर व अमृतपुर दोनों थाना क्षेत्रों में इस माफिया का खनन का कार्य धड़ल्ले से चल रहा है। खनन माफिया की साठगांठ खनन विभाग से लेकर तहसील तक कुछ इस कदर है कि वह किसी के खेत से मिट्टी खरीदता है और फिर चलता है परमीशन का खेल 100 घन मीटर की होती है परमीशन लेकिन खदान होता हजारों घन मीटर का अगर कोई मीडिया कर्मी जानकारी होने पर पहुंच जाता और खबर संकलन करने की कोशिश करता तो पहले तो उसे अपनी दबंगई की धमकी देता उससे भी अगर नहीं डरा तो फिर परमीशन का झांसा देता लेकिन परमीशन इसकी नहीं होती कि 100 घन मीटर की जगह हजारों घन मीटर खनन करके बिक्री करो। लेकिन खनन अधिकारी की शायद माफिया धर्मेंद्र यादव के ऊपर विशेष मेहरबानी है इस समय खनन माफिया कुतलूपुर में एक भवन स्वामी की कमर्शियल जगह पर जो फर्रुखाबाद बदायूं मार्ग मुख्य मार्ग पर धड़ल्ले से मिट्टी डाल रहा है जहां से तहसील प्रशासन और खनन प्रशासन हर समय गुजरता रहता है। ऐसा भी नहीं ये खनन माफिया ये गोरखधंधा रात्रि के अंधेरे में करता हो ये वाकायदा दिन के उजाले में डंके की चोट पर कर रहा है। आज भी कुछ ऐसा ही हुआ कि कुसुमाकर और भाऊपुर चौरासी की गंगा की तलहटी से मिट्टी खनन करके कुतलूपुर कमर्शियल जगह पर डाली जा रही है जब खनन माफिया से पूंछा गया तो माफिया दबंगई दिखाते हुए बोला कि मेरे पास परमीशन है। अब बात यह उठती है कि परमीशन कमर्शियल है या जरूरत मंद किसान को अपने लिए, फिर क्या 100 घन मीटर से अधिक की है क्योंकि जहां मिट्टी पड़ रही है वहां तो लगभग एक हजार घन मीटर से ज्यादा पहले ही डाल चुका है खनन माफिया , दूसरा पहलू यह भी है कि 30 जून के बाद कौन सी परमीशन मिली है शासनादेश के अनुसार 30 जून के बाद परमीशन बंद हो गई मिलना दूसरा पहलू यह भी है कि गंगा नदी की तलहटी से तो कतई नहीं होती परमीशन फिर ये खनन माफिया किस की दम पर अपनी मनमानी कर रहा है। वहीं खनन माफिया ये भी स्वीकार करता है कि मुझे दिन में खनन करने के अलग से पैसे देने पड़ते हैं उसके मुताबिक रेट भी फिक्स हैं खनन अधिकारी 3500 थाना क्षेत्र 3000 तहसील 3000 उसके मुताबिक एक सप्ताह के लिए एक ट्रेक्टर ट्रॉली चलाने के एवज में लगभग 10000 रुपए की तीनों जगह मूठ चढ़नी पड़ती है। जितने ट्रेक्टर ट्रॉली चलते हैं खनन में प्रति सप्ताह एक ट्रेक्टर ट्रॉली का 10000 रुपए खर्च आता है। खनन माफिया अपनी दूर। के हिसाब से प्रति ट्रॉली 1000 रुपए से 1200 सौ रुपए तक वसूलता है।इस संबंध में उपजिलाधिकारी अमृतपुर अतुल कुमार सिंह से हकीकत जानने की कोशिश की गई लेकिन दो बार सी यू जी नंबर पर काल की घंटी जाती रही फोन नहीं उठाया गया। वहीं खनन अधिकारी संजय सिंह से बात करने की कोशिश की तो पहले तो वो टालमटोल करते रहे उसके बाद उन्होंने कहा कि में अभी इंटरनेट पर व्यस्त हूं बाद में बात करूंगा जिससे साफ साबित होता है कि सारा माजरा उनकी जानकारी में है इसी लिए उन्होंने जानबूझकर बात को टालने की कोशिश की है।

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले