पोस्टर लेकर महिलाओं ने किया प्रदर्शन, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
ब्यूरो चीफ विपिन सिंह चौहान फर्रुखाबाद,थाना राजेपुर क्षेत्र के ग्राम जमापुर निवासी रितेश पाल की रहस्यमयी गुमशुदगी ने तूल पकड़ लिया है। युवक बीते पांच दिनों से लापता है और उसकी बाइक पुलिया के पास बाढ़ के पानी में मिली थी। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है।शनिवार को जमापुर गांव से दो ट्रैक्टरों में सवार होकर महिलाएं और ग्रामीण भारी संख्या में एसपी कार्यालय पहुंचे। प्रदर्शन करते हुए उन्होंने हाथों में पोस्टर उठाकर न्याय की मांग की। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि युवक का अब तक कोई सुराग न लगना प्रशासन की गंभीर विफलता है।इस मामले को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. संजय सिंह और थानाध्यक्ष नवीन कुमार सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। एएसपी ने बताया कि कई संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। उन्होंने दावा किया कि युवक की खोज में कोई कोताही नहीं बरती जा रही है। पुलिस की टीमें लगातार तलाशी अभियान चला रही हैं।
एएसपी डॉ. संजय सिंह ने कहा कि जो भी कानून के विरुद्ध कार्य करेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। ग्रामीणों ने मांग की है कि जल्द से जल्द युवक का पता लगाया जाए और यदि हत्या हुई है तो आरोपियों को गिरफ्तार कर कड़ी सजा दी जाए।पृष्ठभूमि:रितेश पाल पिछले पांच दिनों से लापता हैं। उनकी बाइक पुलिया के पास बाढ़ के पानी में मिली थी, लेकिन रितेश का अब तक कोई सुराग नहीं लगा। मामले की जांच तेज कर दी गई है।