ब्यूरो चीफ विपिन सिंह चौहान फर्रूखाबाद अमृतपुर
ग्राम न्यायालय अमृतपुर द्वारा शनिवार को थाना राजेपुर क्षेत्र के ग्राम हरिहरपुर वीरपुर स्थित जन सेवा केंद्र पर सचल न्यायालय (मोबाइल कोर्ट) का आयोजन किया गया। यह आयोजन ग्राम न्यायालय अधिनियम-2008 के अंतर्गत किया गया, जिसकी अध्यक्षता न्यायिक अधिकारी श्री विजय रतन गौतम ने की।सचल न्यायालय में सुनवाई के लिए कुल 15 वादों को चिन्हित किया गया था, जिनमें सभी संबंधित पक्षकार एवं अधिवक्तागण मौके पर उपस्थित रहे। न्यायालय द्वारा सभी वादों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया, जिससे ग्रामीणों को त्वरित न्याय प्राप्त हुआ।कार्यवाही के दौरान न्यायालय द्वारा ₹4,445 का अर्धदंड भी वसूल किया गया। इस मौके पर स्थानीय ग्रामीणों ने न्यायालय की त्वरित प्रक्रिया की सराहना की और न्यायिक व्यवस्था को गांव स्तर पर सुलभ बनाए जाने की पहल का स्वागत किया।न्यायिक अधिकारी विजय रतन गौतम ने बताया कि सचल न्यायालय का उद्देश्य न्याय को गांव-गांव तक पहुंचाना है। आगामी मोबाइल कोर्ट की तिथि की सूचना शीघ्र ही संबंधित ग्राम पंचायतों को दे दी जाएगी।
