ब्यूरो चीफ विपिन सिंह चौहान फर्रूखाबाद शमशाबाद विकास खंड की ग्राम पंचायत बरई के मजरा लुखड़ पुरा में नाली और खड़ंजा निर्माण को लेकर गांव में विवाद गहराता जा रहा है। गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर प्रधान पति सतीश चंद्र पर पक्षपात अमानक सामग्री का उपयोग करना और दबंगई भरे तरीके से निर्माण कार्य कराने का आरोप लगाया है।ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम प्रधान चमेली देवी के पति सतीश चंद्र ही पंचायत के समस्त कार्यों को संचालित करते हैं। वर्तमान में गांव में नाली और खड़ंजा निर्माण का कार्य चल रहा है, लेकिन यह कार्य चयनित ठेकेदारों के माध्यम से पूर्व में बने खड़ंजे को तोड़कर मनमाने ढंग से कराया जा रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि यह कार्य केवल कुछ खास लोगों — नरवीर, रघुवीर और कौशल किशोर पुत्रगण सोहन सिंह — के कहने पर उनके घरों के सामने कराया जा रहा है, जबकि अन्य पात्र और आवश्यक स्थानों की उपेक्षा की जा रही है।प्रार्थी गणों का यह भी कहना है कि नाली करीब 4 से 5 फीट गली को संकरा कर बनवाई जा रही है, जिससे ट्रैक्टर जैसे बड़े वाहनों की आवाजाही में दिक्कत होगी। विरोध करने पर प्रधान पति द्वारा धमकियां दी जा रही हैं। और झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकी भी दी गई है। तथा नाली निर्माण में भी जमकर गोलमाल किया जा रहा है।
ग्रामीणों ने मांग की है कि इस कार्य की निष्पक्ष जांच किसी सक्षम अधिकारी से कराकर कार्य को तत्काल रोका जाए और दोषी प्रधान पति व उनके सहयोगियों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाए।
ग्रामीणों में अवधेश सिंह, आदेश कुमार, आकाश, रिकू, साती, अजित, नेपाल, पंकज, नेतन समेत दर्जनों लोगों ने संयुक्त रूप से शिकायत की है।ग्रामीणों ने चेताया कि समय रहते कार्रवाई न हुई तो गांव में माहौल बिगड़ सकता है।
