
दैनिक अयोध्या टाइम्स ब्यूरो रिपोर्ट दिव्यांशी
आगरा। एस० एन० हास्पीटल के अस्थि रोग विभाग में हुई कूल्हा प्रत्यारोपण की जटिल सर्जरी। एक मरीज उम्र लगभग-45 वर्ष जिसका 1.5 वर्ष पहले चोट से कूल्हा बाहर निकल जाने के कारण चलने फिरने में असमर्थ था। कूल्हा बाहर निकल जाने के कारण उसका एक पैर लग भग-07 सेमी० छोटा हो गया था। मरीज का बहुत जगह दिखाने के बाद भी कही संतोषजनक इलाज नही हो पा रहा था। दिन 07 जुलाई को अस्थि रोग विभाग की ओ०पी०डी० में अस्थि रोग के विभागाध्यक्ष डा० अमृत गोयल को दिखाने के लिए आया। जहां उसे भर्ती कर लिया गया। डा० अमृत गोयल व उनकी टीम के द्वारा मरीज के कूल्हे का सफलतापूर्वक प्रत्यारोपण कर दिया गया है।
जटिल ऑपरेशन 4-5 घण्टे तक चला। निश्चेतना विभाग के विभागाध्यक्ष डा० अपूर्व के मार्गदर्शन में डा० मंजरी, डा० दम्यन्त भी ऑपरेशन में शामिल रहे। मरीज ऑपरेशन के बाद अब पूर्ण रूप से स्वस्थ है। ऑपरेशन के दूसरे दिन मरीज को चला दिया गया है। मरीज ने बताया कि अब उसके कूल्हे में दर्द की कोई भी शिकायत नहीं है और पैर भी बराबर हो गया है। सरोजनी नायडू मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ प्रशांत गुप्ता ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में जटिल से जटिल ऑपरेशन किये जा रहे हैं, जिससे आगरा एवं आसपास के मरीजों को बहुत लाभ मिल रहा हैं।