
ब्यूरो चीफ विपिन सिंह चौहान फर्रूखाबाद के विकासखंड राजेपुर की बदहाल सड़कें अपनी ही बदहाली पर आंसू आ रही हैं।राजेपुर में विकास कार्यालय होते हुए विकास के लिए राजेपुर की सड़कें तरस रही है। सड़कों में गड्ढे हो गए हैं जिससे कभी भी कोई भी हादसे का शिकार हो सकता है। मीडिया द्वारा चलाई गई खबर को संज्ञान में लेते हुए अधिकारियों ने केवल ईंट पत्थर डालकर खानापूर्ति की। अब फिर समस्या जस की तस बन गई है। खंड विकास अधिकारी प्रतिदिन अपने कार्यालय इसी रास्ते से होकर गुजरते हैं लेकिन उसके बावजूद भी उनके द्वारा भी कोई भी ऐसा कदम नहीं उठाया जा रहा जिससे निकलने वाले राहगीर व यात्रीगण इससे निजात पा सके। राजेपुर निवासी आरजू कुमार ने बताया है कि एक बार जब मीडिया ने खबर छापी थी तब प्रशासन हरकत में आया था और प्रशासन ने जेसीबी से खुदाई कराकर उसमें मरम्मत कार्य किया था लेकिन कोई खास सुधार नहीं किया गया। आप फिर गाड़ियां जाकर उन गड्डों में ही फंस जाती हैं। सड़क से निकलने वाले ट्रक भी इसका शिकार बनते-बनते बच जाते हैं।जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। राजेपुर निवासी कौशल गुप्ता ने बताया है कि कई दिनों से सड़क खराब है। सड़क में गड्ढे हो चुके हैं वाहन आते हैं फस जाते हैं। लोग वाहनों को निकालने के पैसे भी लेते हैं। किसी दिन कोई बड़ा हादसा होता तो उसका जिम्मेदार कौन होगा।