
ब्यूरो चीफ विपिन सिंह चौहान फर्रूखाबाद
विकास मंत्री, मंडलायुक्त, डीएम व एसपी ने दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण पहल करते हुए “एक पेड़ माँ के नाम” वृक्षारोपण महाअभियान-2025 के अंतर्गत सोमवार को भव्य वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में ग्रामीण एवं शहरी विकास मंत्री श्री राकेश राठौर ‘गुरु जी’, कानपुर मण्डलायुक्त श्री के. विजयेन्द्र पांडियन, जिलाधिकारी श्री आशुतोष द्विवेदी एवं पुलिस अधीक्षक श्रीमती आरती सिंह ने सहभागिता कर वृक्षारोपण किया।अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने पौधे रोपकर समाज को पर्यावरण सुरक्षा का संदेश दिया। मंत्री राकेश राठौर ने कहा कि “प्रकृति माँ के समान है, और एक पेड़ माँ के नाम लगाकर हम उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दे सकते हैं। यह अभियान न केवल हरियाली बढ़ाने की दिशा में कदम है, बल्कि भावनात्मक रूप से भी समाज को जोड़ता है।”मण्डलायुक्त के. विजयेन्द्र पांडियन ने कहा कि वृक्ष जीवन का आधार हैं और आने वाली पीढ़ियों के लिए शुद्ध पर्यावरण देना हमारी जिम्मेदारी है। जिलाधिकारी आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि जनपद में हजारों पौधे रोपित किए जा रहे हैं और प्रत्येक नागरिक को कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए।पुलिस अधीक्षक आरती सिंह ने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने के साथ-साथ पर्यावरण के प्रति भी जागरूक बनें और इस अभियान को जनांदोलन बनाएं।कार्यक्रम में प्रशासनिक अधिकारियों, पुलिस विभाग, स्कूली बच्चों, स्वयंसेवी संगठनों व आम नागरिकों की भी उपस्थिति रही। सभी ने मिलकर पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली और पौधों की देखभाल का संकल्प लिया।