
ब्यूरो चीफ विपिन सिंह चौहान फर्रूखाबाद 2027 के चुनाव को देखते हुए विखरी हुई कांग्रेस को इकट्ठा करने का लगातार प्रयास .पूर्व विदेश मंत्री के प्रतिनिधि रहे अनिल मिश्रा एडवोकेट एवं नगर अध्यक्ष अंकुर मिश्रा एडवोकेट एक लक्ष्य बनाकर जुट गए हैं । इसीके चलते आजपक्का पुल स्थित कृष्णा होटल मेंअजय राय प्रदेश अध्यक्ष पूर्व मंत्रीके निर्देशानुसार श्रीमती लुईस खुर्शीद पूर्व विधायक फर्रुखाबाद कायमगंज ने नवनियुक्त जिला कांग्रेस कमेटी के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रही एवं जिला संयोजक श्री प्रकाश प्रधान मनीष द्विवेदी फ्रंटल जिला कोडीनेटर,यशपाल शहर कोडीनेटर,श्री सलमान इम्तियाज शहर फ्रंटल कोडीनेटर एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती शकुंतला देवी जिला अध्यक्ष ने की एवं सभी पार्टी के नवनियुक्त पदाधिकारियों को माला तिरगा पट्टी एवं कार्ड दे कर सम्मानित करने के वाद पार्टी को मजबूत करने की शपथ दिलाई गई।