
ब्यूरो चीफ विपिन सिंह चौहान फर्रूखाबाद शमसाबाद प्रथम से जिला पंचायत के संभावित प्रत्याशियों में बेचैनी,अपने आप को जिला पंचायत सदस्य बताने वाले नेता पर भी हमलावर आए नजर आरक्षण के असली हकदार को कर दिया गया दरकिनार आपको बता दें कि जैसे जैसे पंचायत चुनाव का समय करीब आ रहा है वैसे वैसे एक से बढ़कर एक धुरंधर मैदान में आते नजर आने लगे हैं। अब धीरे-धीरे पंचायत चुनाव की सुगबुगाहट लगभग तेज होती नजर आ रही है,2026 में होने वाले आगामी जिला पंचायत चुनाव को लेकर नेता व समाजसेवी कमर कसने लगे है,इसी कड़ी में बद्री विशाल डिग्री कॉलेज के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष रहे व भाजपा के वरिष्ठ नेता राजीव चतुर्वेदी ने गांव बघऊ में ब्राह्मण समाज के वरिष्ठ लोगों के बीच चुनावी चर्चा की ब लोगों का कुशल क्षेम जाना। ब्राह्मण समाज के लोगों द्वारा एक बैठक का भी आयोजन किया गया इस बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी पंचायत चुनाव को लेकर कई विशेष मुद्दों पर स्थानीय लोगों के साथ अहम चर्चा भी की गई। पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष राजीव चतुर्वेदी ने बताया कि वह भाजपा के सिपाही है। अगर पार्टी उनको शमसाबाद प्रथम से चुनाव लड़ाती है तो पूरी दमदारी और निष्ठा के साथ चुनाव सिर्फ लड़ा ही नहीं जाएगा बल्कि विजय पताका भी फहराने का कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में भाजपा पर और यहां के स्थानीय सांसद मुकेश राजपूत पर उन्हीं नेता ने भी आरक्षण को खत्म करने का आरोप लगाया था। लेकिन शमसाबाद प्रथम से अपने आप को स्वयं जिला पंचायत सदस्य बताने वाले नेता जी खुद आरक्षण का गला दबा रहे है। राजीव चतुर्वेदी ने तंज कसते हुए कहा कि क्षेत्र में एक ऐसे नेता भी हैं जो अपने आप को जिला पंचायत सदस्य बताते हैं,जबकि सभी को पता है कि पिछली बार शमसाबाद प्रथम का आरक्षण बैकवर्ड था। तथा क्षेत्र में कभी भी वर्तमान में जिला पंचायत सदस्य नेकशे लाल को सामाजिक मंच पर नहीं लाया गया ना ही उनको सामाजिक कार्यों में आगे रखा गया जिसके बह असली हकदार थे जबकि उसका फायदा उठाकर नेता जी खुद ही इसका कहीं ना कहीं लाभ ले रहे है ये जनता भी जानती है।